web analytics
Tue. Jun 6th, 2023
time badhane ki medicine patanjali

time badhane ki medicine patanjali (टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि) –  अगर आप अपनी टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि में सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही पेज पर पहुँच गए है, आज हम आपको अपने इस पेज में टाइम बढ़ाने की मेडिसिन के बारे में अहम् जानकारी उपलब्ध करा रहे है| आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और असंतुलित भोजन और मानसिक तनाव का असर इंसान के शरीर पर पड़ता है| किसी भी पुरुष के लिए उनका मिलन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है या कह लीजिए वो पल उनकी जिंदगी के सबसे सुनहरे पलो में से एक होते है क्योंकि वो समय केवल उन दोनों का होता है जहाँ पर वो दोनों एक दूसरे के होते है|

सम्बन्ध बनाने में महिलाओ के मुकाबले पुरुष ज्यादा उत्तेजित रहते है, सम्बन्ध बनाने की टाइम को लेकर पुरुष ज्यादा चिंतित रहते है हालाँकि अब समय काफी बदल गया है आज के समय में दोनों अपने संबंध को मधुर बनाने की कोशिश करते है| पुरुष हमेशा अपनी टाइम को बढ़ाने के लिए परेशान रहता है, ऐसे में पुरुष बाजार में जाकर अपनी टाइम बढ़ाने की दवा (time badhane ki medicine patanjali) ढूंढ़ता है| अगर आप अपनी टाइम बढ़ाने के लिए ऐलोपेथिक दवा का सेवन करते है तो यह आपके लिए कुछ समय के लिए लाभकारी साबित हो सकती है लेकिन दवा छोड़ने पर या दवा का सेवन करते समय आपको इनके दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते है|

इसलिए अधिकतर इंसान टाइम बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा का सेवन करना पसंद करते है आज हम आपको टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि (time badhane ki medicine patanjali) और अन्य आयुर्वेदिक दवा के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है| यह एक ऐसी परेशानी है जिसका जिक्र पुरुष जल्दी से किसी के सामने नहीं कर पाता है, पुरुष अंदर ही अंदर सोचता या घुटता रहता है| आज के समय इंटरनेट की सुविधा सबके पास है इसीलिए ऐसे इंसान नेट पर टाइम बढ़ाने की मेडिसिन सर्च करते है| लेकिन हम आपको सलाह देंगे की किसी भी दवा का सेवन करने से पहले आपको टाइम कम होने की वजह जरूर जाननी चाहिए| चलिए सबसे पहले हम आपको आपकी टाइम कम होने के कुछ करने के बारे में बताते है –

Table of Contents

टाइम कम होने के कारण –

आज कल की जिंदगी में इंसान संतुलित या पोषण से भरपूर खाना बहुत कम खा पाता है, खाने पीने का सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है| चलिए अब हम आपको आपकी टाइम कम होने के कुछ करने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते है –

  • शरीर में जरुरी पोषक तत्वों की कमी आने की वजह से भी आपकी टाइम कम हो सकती है, इसीलिए पोषण से भरपूर भोजन करें|
  • अगर आप अपने पार्टनर के साथ है और सम्बन्ध बनाने से पहले या सम्बन्ध बनाते समय बहुत जल्दी और अधिक उत्तेजित हो जाते है तो भी आपकी टाइम कम हो सकती है, इसीलिए अपने आपको कंट्रोल में रखने की कोशिश करें|
  • अगर आप गंदी फिल्मे देखते है तो इसका असर भी आपकी टाइम पर पड़ सकता है, इसीलिए ऐसी फिल्मे देखना बंद कर दें|
  • हस्तमैथुन करने की वजह से भी इंसान की टाइम कम हो सकती है| अगर आप हस्तमैथुन करते है तो आपको यह बंद कर देना चाहिए|
  • अगर आप किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव का सामना कर रहे है तो इस तनाव का असर भी आपकी टाइम पर पड़ सकता है|

time badhane ki medicine patanjali

टाइम कितनी होनी चाहिए ?

अधिकतर पुरुषो के मन में यह सवाल रहता है की टाइम कितनी होनी चाहिए या कितने मिनट तक संबंध बनाना सही होता है, परफेक्ट टाइम कया होती है? लेकिन कया आप जानते है की टाइम कितनी उचित होती है अगर आप नहीं जानते है तो परेशान ना हो, हम आपकी इस परेशानी का समाधान करते है| संबंध बनाने की कैपिसिटी हर इंसान की अलग अलग होती है|

डॉक्टर्स की माने तो अगर आप संबंध बनाते समय एक मिनट से ज्यादा नहीं टिक पाते है या आपका टाइम एक मिनट से कम है तो आप शीघ्रपतन या इरेक्टाइल डिसफंक्शन की परेशानी से ग्रसित है| टाइम ज्यादा कितनी भी हो सकती लेकिन हम कम टाइम में परेशान होते है इसीलिए अगर आपकी टाइम कम है तो आपको दवा और खानपान का ख्याल भी रखना जरुरी होता है| किसी गलत आदत का शिकार है तो उसे भी बंद करना जरुरी है|

अगर आप शीघ्रपतन या इरेक्टाइल डिसफंक्शन की परेशानी से पीड़ित है तो हम आपको सलाह देंगे की आपको अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए घरेलू उपाय या आयुर्वेदिक दवा का सेवन करना चाहिए| घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक दवा (time badhane ki medicine patanjali) के दुष्प्रभाव बहुत ही मुश्किल से देखने को मिलते है|

टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि, time badhane ki medicine patanjali

अगर आप शीघ्रपतन या इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या या कम टाइम की परेशानी से पीड़ित है और आप टाइम बढ़ाने की दवा सर्च कर रहे है तो हम आपकी इस परेशानी का समाधान कर रहे है| आयुर्वेदिक दवा टाइम बढ़ाने के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है क्योंकि आयुर्वेदिक का हानिकारक प्रभाव कम देखने को मिलता है और दूसरा फायदा यह है की इस प्रकार की दवा असर स्थाई होता है|

ऐलोपेथिक दवा का सेवन करने से आपकी टाइम एकदम से बाद सकती है लेकिन इन दवा के हानिकारक प्रभाव भी हो सकते है और जब आप इन दवाऒ का सेवन बंद कर देते है तो आपकी परेशानी फिर से उत्पन्न हो जाती है| पतंजलि कंपनी को आज के समय में सबसे ज्यादा बेहतर मन जाता है इसीलिए अधिकतर इंसान अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि को सर्च करते है| चलिए अब हम आपको टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि के बारे मे बताते है –

1 – पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल (time badhane ki medicine patanjali )

अगर आप पतंजलि में टाइम बढ़ाने के कैप्सूल सर्च कर रहे है तो पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते है| पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल आपकी टाइम बढ़ाने में मददगार होते है, पतंजलि कंपनी ने इस कैप्सूल का निर्माण स्वर्ण भस्म, हीरक भस्म, मोती पिष्टी और रजत भस्म जैसी कई सारी अन्य आयुर्वेदिक दवाओं के मिश्रण से किया है| पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल का सेवन करने से आपकी टाइम बहुत जल्द बढ़ने लगती है और टाइम बढ़ाने के आलावा यह दवा आपकी अन्य यौन दुर्बलताओं को भी दूर करता है|

पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक होने की वजह से इसके नुक्सान काफी कम देखने को मिलते है, लेकिन अगर आप उचित मात्रा मेसेवन नहीं करते है या आप टाइम जल्दी बढ़ाने के चक्कर में ज्यादा दवा का सेवन करते है तो आपको नुक्सान हो सकता है| इसीलिए कैप्सूल का सेवन सिमित मात्रा में करने से आपको जल्द और पूर्ण लाभ प्राप्त होता है, पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल का सेवन दिन में एक या दो कैप्सूल से ज्यादा ना करें, एक गिलास दूध के साथ एक कैप्सूल का सेवन करने से बहुत जल्द लाभ प्राप्त होता है| पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल को आप ऑनलाइन या पतंजलि शॉप से खरीद सकते है –

2 – पतंजलि यौवानामृत वटी – timing badhane ki टेबलेट

अगर आप पतंजलि टाइम बढ़ाने की टेबलेट सर्च कर रहे है तो पंतजलि यौवनामृत वटी आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकती है| पतंजलि यौवानामृत वटी का निर्माण ऐसी जड़ी बूटियो के द्वारा किया गया है जो आपकी टाइम बढ़ाने में काफी असरदायक साबित होती है| पतंजलि यौवनामृत वटी टाइम बढ़ाने के साथ साथ नपुंसकता या शारीरिक कमजोरी को दूर करने में सहायक होती है| नियमित रूप से पतंजलि यौवनामृत वटी का सेवन करने से बहुत जल्द आपको अपनी टाइम मे असर दिखाई देने लगेगा| टाइम बढ़ाने की टेबलेट का सेवन दिन में एक या दो वटी से ज्यादा ना करें, उचित मात्रा मे सेवन करने से आपको पूर्ण और जल्द लाभ प्राप्त होता है| पतंजलि यौवानामृत वटी को आप ऑनलाइन या पतंजलि की दूकान से खरीद सकते है|

3 – पतंजलि स्वर्णबंग भस्म – time badhane ki medicine patanjali

पतंजलि स्वर्णबंग भस्म को टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि (time badhane ki medicine patanjali) के रूप में भी जाना जाता है| स्वर्णबंग भस्म को टाइम बढ़ाने की सबसे बेहतरीन दवाऒ मे से एक माना जाता है, स्वर्णबंग भस्म का परिणाम देखते हुए ही आज लगभग सभी प्रसिद्ध फार्मेसी जैसे पतंजलि, डाबर और बैधनाथ के साथ साथ कई अन्य आयुर्वेदिक फार्मा कंपनी स्वर्णबंग भस्म का निर्माण कर रही है| अगर आप जल्दी टाइम बढ़ाने की दवा या शीघ्रपतन की दवा ढूंढ रहे है तो स्वर्णबंग भस्म आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है| स्वर्णबंग भस्म का निर्माण कई प्रकार की महत्वपूर्ण औषधियो के द्वारा होता है, नियमित रूप से पतंजलि स्वर्णबंग भस्म का सेवन करने से बहुत जल्द आपकी टाइम बाद जाती है| स्वर्णबंग भस्म का पूर्ण लाभ लेने के लिए उचित मात्रा में सेवन करना बहुत जरुरी है इसीलिए डॉक्टर या वैध की सलाह सेउचित मात्रा की जानकारी लेने के बाद ही सेवन करें| पतंजलि स्वर्णबंग भस्म को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते है|

4 – पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण – टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि

अश्वगंधा में मौजूद गुण और पोषक तत्व पुरुषों के लिए काफी ज्यादा लाभकारी होते है, अगर आपकी टाइम कम है और आप उसे देसी दवा से बढ़ाना चाहते है तो अश्वगंधा आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है| अश्वगंधा में मौजूद पोषक तत्व शरीर की उर्जा बढ़ाने के साथ साथ वीर्य और टाइम बढ़ाने में सहायक होते है| बाबा रामदेव की कंपनी ने अश्वगंधा के औषधीय गुणों को देखते हुए पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण का निर्माण किया है हालाँकि आज के समय में आपको कई सारी कम्पनियो केशवगंधा चूर्ण बाजार में मिल जाएंगे| नियमित रूप से एक गिलास हल्के गर्म दूध में आधा चम्मच अश्वगंधा चूर्ण डालकर अच्छी तरह से मिलकर पी लें, अगर आपको ऐसे पीने में परेशानी है तो आप थोड़ा शहद या मिश्री डालकर अच्छी तरह से मिलकर पीने से जल्द आपकी टाइम बाद जाती है| पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण को आप बाजार या ऑनलाइन खरीद सकते है|

5 – पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल : टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि

आयुर्वेद में पुरुषो की यौनशक्ति को बढ़ाने के लिए शिलाजीत का सेवन करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि शिलाजीत में मौजूद तत्व शारीरिक कमजोरी, वीर्य की कमी होना, शीघ्रपतन या टाइम कम होना इत्यादि परेशानियो को दूर करने में सहायक होते है| शिलाजीत को आप शक्तिवर्धक, वीर्यवर्धक और यौनशक्ति बढ़ाने की दवा भी कह सकते है, पतंजलि ने शिलाजीत के गुणों और फायदों को देखते हुए शिलाजीत कैप्सूल का निर्माण किया है| शिलाजीत का सेवन करते समय आपको जंक फ़ूड, अधिक तला भुना, खटाई और अधिक मात्रा में नमक इत्यादि चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए। नियमित रूप से एक गिलास गुनगुने दूध के साथ एक कैप्सूल का सेवन सुबह और शाम करने से जल्द आपकी टाइम में सुधार होना शुरू हो जाएगा| पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल को आप पतंजलि स्टोर या ऑनलाइन भी खरीद सकते है

6 – पतंजलि सफेद मूसली चूर्ण : टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि

प्राचीन समय से सफेद मूसली को यौनशक्ति और टाइम बढ़ाने की औषधि के रूप में जाना जाता है, कुछ जगह पर सफ़ेद मूसली को हर्बल वियाग्रा भी कहा जाता है| सफेद मूसली में मौजूद गुण और तत्व शीघ्रपतन, यौन दुर्बलता और नपुंसकता जैसी बीमारियों को समाप्त करने में मददगार साबित होते है| नियमित रूप से सुबह और शाम एक गिलास हल्के गर्म दूध में आधा चम्मच मूसली पॉउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाकर खाना खाने के लगभग आधे घंटे बाद सेवन करने जल्द लाभ मिलता है| सफ़ेद मूसली का सेवन वैध की सलाह से सेवन करने से जल्द आपकी टाइम बढ़ जाती है, पतंजलि सफ़ेद मूसली चूर्ण को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है

7 – पतंजलि त्रिफला चूर्ण : टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि

शायद ही कोई इंसान हो जिसने त्रिफला चूर्ण का नाम ना सुना हो, लेकिन कया आप जानते है की त्रिफला चूर्ण कया होता है? चलिए हम आपको त्रिफला चूर्ण के बारे में बताते है, आमला, बहेड़ा और हरड तीनो औषधियों को बराबर मात्रा में लेकर तीनो चीजों को महीन पीसकर चूर्ण बना लें, इस चूर्ण को त्रिफला चूर्ण कहा जाता है| त्रिफला चूर्ण का निर्माण तीन अलग अलग औषधियो से मिलकर होता है इसीलिए त्रिफला चूर्ण के फायदे भी बहुत ज्यादा होते है| त्रिफला चूर्ण शारीरिक कमजोरी को दूर करने के साथ साथ टाइम बढ़ाने में भी मदद करता है, आधा चम्मच त्रिफला चूर्ण और थोड़ा सा शहद लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें फिर इस मिश्रण का सेवन खाना खाने के बाद करने से जल्द लाभ मिलता है| त्रिफला चूर्ण का सेवन रोजाना करने से बहुत जल्द आपकी शारीरिक दुर्बलता दूर होने के साथ साथ टाइम भी बढ़ने लगती है| त्रिफला चूर्ण आप किसी भी पंसारी की दूकान से खरीद सकते है|

8 – पतंजलि कौंच बीज चूर्ण : टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि

कौंच के बीजो का नाम आपने सुना ही होगा, लेकिन कया आप जानते है कोंच के बीज टाइम बढ़ाने की दवा के रूप में भी जाना जाता है| कोंच के बीज में मौजूद औषधीय गुण और तत्व शीघ्रपतन, नपुंसकता, शारीरिक कमजोरी को दूर करने के साथ साथ टाइम बढ़ाने में भी मददगार साबित होते है| रोजाना खाना खाने के बाद लगभग 1 से 2 घंटे बाद एक गिलास गुनगुने दूध में आधा चम्मच कौंच बीज चूर्ण को डालकर अच्छी तरह से मिलाकर सेवन करने से जल्द लाभ प्राप्त होता है| पतंजलि कोंच के बीज का चूर्ण आप ऑनलाइन या पतंजलि स्टोर से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते है|

9 – टाइम बढ़ाने की मेडिसिन himalaya (हिमालय) – टेन्टेक्स फोर्ट –

अगर आप टाइम बढ़ाने की दवा सर्च कर रहे है तो आपको पतंजलि के अलावा दूसरी कम्पनियो की दवा भी मिल सकती है और उनका असर भी काफी अच्छा देखने को मिलता है| आयुर्वेदिक कंपनी हिमालय के बारे में लगभग सभी जानते ही है, हिमालय कंपनी ने भी टाइम बढ़ाने की दवा का निर्माण किया है| टाइम बढ़ाने की दवा हिमालय का नाम है Tentex Forte Capsule| टाइम बढ़ाने की मेडिसिन हिमालय का सेवन करने से जल्द आपकी टाइम बढ़ जाती है, हालाँकि इस दवा के नुक्सान मुश्किल से ही देखने को मिलते है लेकिन हम आपको सलाह देंगे की बिना किसी चिकित्सक के परामर्श के इस दवा का सेवन ना करें|

  • अभी खरींदे (छूट के साथ) – Tentex Forte Capsule price online  

10 – Kerala Ayurveda’s Promactil Capsules – time badhane ki medicine

बाजार में आपको कई सारी आयुर्वेदिक कम्पनियो की दवा मिलती है, जिनमे से कुछ कम्पनियो की दवा बहुत जल्दी और ज्यादा असरदायक होती है| केरला आयुर्वेद कंपनी भी काफी अच्छी मानी जाती है, इस कंपनी के द्वारा निर्मित दवा के परिणाम काफी अच्छे होते है| टाइम से परेशान पुरुषो की इस परेशानी को देखते हुए कंपनी ने टाइम बढ़ाने की मेडिसिन का निर्माण करा है, केरला आयुर्वेद कंपनी के द्वारा निर्मित दवा का परिणाम बहुत ही बेहतर होने की वजह से यह काफी कम समय काफी फेमस हो गई है| गुडूची, कोकिलाक्षा और अश्वगंधा जैसी औषधियो से निर्मित दवा शारीरिक कमजोरी को दूर करने में, यौन शक्ति बढ़ाने में और टाइम बढ़ाने में लाभकारी होती है, इस दवा को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है|

11 – बैद्यनाथ वंगेश्वर रस है टाइम बढ़ाने की मेडिसिन

टाइम बढ़ाने की मेडिसिन बनाने में बैद्यनाथ कंपनी भी पीछे नहीं है, बैद्यनाथ कंपनी के बारे में आप भली भांति जानते ही है| आयुर्वेदिक कंपनी बैद्यनाथ के द्वारा निर्मित टाइम बढ़ाने की मेडिसिन का सेवन करने से शीघ्रपतन, धात गिरना, स्वप्नदोष और टाइम कम होना जैसी परेशानियो से छुटकारा मिल जाता है| कंपनी ने वंगेश्वर रस का निर्माण काफी सारी औषधियो के द्वारा किया जाता है, इसीलिए अगर आप टाइम बढ़ाने की मेडिसिन सर्च कर रहे है तो बंगेश्वर रस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है| आयुर्वेदिक वैध के अनुसार वंगेश्वर रस का सेवन करने से बहुत जल्द टाइम बढ़ने लगती है|

12 – कामसुधा योग –

सुपचार आयुर्वेदिक कंपनी के द्वारा निर्मित टाइम बढ़ाने की मेडिसिन कामसुधा योग बहुत ही असरदायक होती है| सुपचार आयुर्वेदिक कंपनी ने 21 तरह की अलग अलग जड़ी बूटियो से कामसुधा योग दवा का निर्माण किया है, नियमित रूप से कामसुधा योग दवा का सेवन करने से शीघ्रपतन, नपुंसकता और टाइम कम होने की परेशानी दूर हो जाती है|

टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि खाने के फायदे

आज के समय अधिकतर इंसान अपनी बीमारी को दूर करने के लिए आयुर्वेदिक दवा सर्च करते है क्योंकि सभी जानते है की आयुर्वेदिक दवा बिमारी को जड़ से खत्म करने में सहायक होती है| पतंजलि पर लोगो का विशवास काफी ज्यादा है क्योंकि पतंजलि की दवा जल्दी लाभ प्रदान करके बिमारी को खत्म करने में सहायक होती हैं| पतंजलि में आपको टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि से लेकर लगभग सभी बीमारियो की दवा उपलब्ध है, अगर आप शीघ्रपतन या इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या के लिए टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि (time badhane ki medicine patanjali) का सेवन करते है तो दवा का सेवन करने के बाद बहुत जल्द आपकी टाइमिंग बढ़ने लगती है और इस दवा के दुष्प्रभाव भी देखने को नहीं मिलते है| टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि (time badhane ki medicine patanjali) का सेवन करने से शुक्राणुओं की संख्यां बढ़ने लगती है, तनाव और चिंता को कम करती है| टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि का सेवन सिमित मात्रा या वेध की सलाह से करने से जल्द और पूर्ण लाभ मिलता है|

टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि के नुकसान

टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि (time badhane ki medicine patanjali) के नुकसान तभी देखने को मिलते है जब दवा का सेवन अधिक मात्रा में या गलत तरीके से सेवन करते है| बाजार में टाइमिंग बढ़ाने की जितनी भी दवा आती है, ऐसी दवा का सेवन करने से पहले कुछ चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए| चलिए अब हम आपको बताते है की किन इंसानो को टाइम बढ़ाने की दवा का सेवन नहीं करना चाहिए और अगर आप निम्न स्थितियों में दवा का सेवन करते है तो आपको नुक्सान हो सकता है –

  • अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आपको टाइमिंग बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि (time badhane ki medicine patanjali) का सेवन नहीं करना चाहिए और अगर करना है तो एक बार डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही सेवन करें| अगर आप किसी बिमारी की दवा खा रहे है तो आपको टाइमिंग बढ़ाने की दवा का सेवन चिकित्सक की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए|
  • अगर आप हार्ट से सम्बंधित परेशानी से पीड़ित है या हार्ट की दवा (time badhane ki medicine patanjali) का सेवन क्र रहे है तो आपको टाइमिंग बढ़ाने की दवा का सेवन नहीं करना चाहिए|
  • ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रसित इंसान को जोश बढ़ाने की दवा या टाइम बढ़ाने की दवा (time badhane ki medicine patanjali) का सेवन नहीं करना चाहिए|

हम आशा करते है की आपको हमारा लेख टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि (time badhane ki medicine patanjali) में दी गई जानकारी पसंद आई होगी लेकिन अगर आप टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि (time badhane ki medicine patanjali) के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो गूगल या बिंग पर टाइम बढ़ाने की मेडिसिन पतंजलि (time badhane ki medicine patanjali) लिख कर सर्च करके और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है|

error: Content is protected by DCMA !!