web analytics
Thu. Sep 28th, 2023
Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa

Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa : आज के समय में काफी सारे इंसान कम उम्र में बाल सफ़ेद होने की परेशानी का सामना कर रहे है, हालाँकि उम्र के हिसाब से बाल सफ़ेद होना आम बात है| असमय बाल सफ़ेद होने पर कुछ इंसान मेहँदी या डाई का इस्तेमाल करके सफ़ेद बालो को छुपा लेते है, कुछ इंसान बाल कला करने के घरेलू उपाय अपनाते है| लेकिन कया आप जानते है की सफ़ेद बालो को करने के लिए होम्योपैथिक इलाज भी बहुत ज्यादा असरदायक और लाभदायक होता है| बाल कला करने की अंग्रेजी दवा के मुकाबले होम्योपैथिक इलाज का असर थोड़ी देर से देखने को मिलता है लेकिन होम्योपैथिक बिमारी का इलाज जड़ से खत्म करने के लिए किया जाता है|

हालाँकि जिन लोगो को बाल काले करने की होपेथिक दवा की जानकारी नहीं होती है उनमे से काफी इंसान इंटरनेट पर सफेद बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा, असमय सफेद बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा का नाम बताओ, सफेद बाल काले करने की दवा होम्योपैथिक में कौन कौन सी है? होम्योपैथिक में सफेद बालो को काला करने की दवा, सफ़ेद बाल काला करने की बेस्ट होम्योपैथिक दवा, सफेद बाल काला करने की सबसे अच्छी दवा, सफेद बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा, Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa,white hair treatment in hindi इत्यादि लिखकर सर्च करते है|

कम उम्र में बाल सफेद होने के पीछे काफी सारे कारन होते है सबसे पहले तो हमे बाल सफेद होने के करने के बारे में जानना चाहिए| अगर आपको बाल सफेद होने का कारन पता होता है तो इलाज करने में आसानी होती है| चलिए अब हम आपको सफेद बालो को काला करने की कुछ होम्योपैथिक दवाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है

Table of Contents

सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा का नाम | Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa name

असमय हुए सफेद बालो को काला करने के लिए अब हम आपको कुछ होम्योपैथिक दवा के नाम की जानकारी दे रहे है, नियमित रूप से होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से बहुत जल्द बाल काले होने लगते है| लेकिन हम आपको सलाह देंगे की नीचे बताई जा रही होम्योपैथिक दवा का सेवन होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही करें, बाल काले करने की होम्योपैथिक दवा (white hair treatment in hindi) का नाम निम्न प्रकार है –

बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा है एसिडम फास्फोरिकम | Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa – Acidum phosphoricum

असमय हुए सफ़ेद बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा एसिडम फास्फोरिकम काफी फाएदेमंद मानी जाती है| इस दवा में मौजूद तत्व शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ाने के साथ साथ बालो को जड़ से काला करने में सहायक होते है, बालो को काला करने के लिए सबसे पहले आधा कप पानी लेकर उसमे एसिडम फास्फोरिकम दवा की 15 से 20 बूंदे डालकर पी लें| नियमित रूप से इस दवा का सेवन सुबह, दोपहर और शाम को करने से कुछ दिनों में ही आपको सफेद बालों से छुटकारा (white hair treatment in hindi) मिलने लगता है।

बाल उगाने की होम्योपैथिक दवा है वायसबडेन 30 – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa ka naam hai Wiesbaden 30

अगर आपके बाल कम उम्र में सफ़ेद हो रहे है और आप बालो को काला करने की बेस्ट होम्योपैथिक दवा का नाम सर्च कर रहे है तो होम्योपैथिक दवा वायसबडेन 30 आपके लिए बेहतरीन दवा साबित हो सकती है| नियमित रूप से इस होम्योपैथी दवा का सेवन दिन में दो से तीन बार करने से बहुत जल्द आपके सफेद बाल काले होने लगते है और इसके साथ साथ नए काले बाल भी उगने लगते है| हालाँकि हम सलाह देंगे की वायसबडेन 30 का सेवन करने से पहले होम्योपैथिक डॉक्टर से सलाह जरूर लें|

बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा है जाबोरंदी – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa hai Jaborandi

अगर आप बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा का नाम सर्च कर रहे है तो होम्योपैथिक दवा जाबोरंदी आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, यह दवा उन लोगो के लिए भी बेहतर विकल्प है जो किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करना पसंद नहीं करते है| दरसल यह दवा बालो में लगाने की दवा है, रात को सोने से पहले उंगलियो की मदद से इस दवा को बालो और बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा कर हल्के हाथ से मालिश कर लें फिर तेल रात भर लगा रहने दें|

अगली सुबह उठकर बालों को पानी से अच्छी तरह से धो ले, नियमित रूप से इस दवा को लगाने से कुछ दिनों में ही आपके सफ़ेद बाल काले होने लगते है| बाल काले करने की यह दवा (white hair treatment in hindi) आपको आसानी से किसी भी होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है|

बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा है लाइकोपोडियम – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa lycopodium :

सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा लाइकोपोडियम भी काफी ज्यादा फेमस दवाई है, अगर आपके बाल कम उम्र में सफ़ेद हो रहे है तो लाइकोपोडियम आपके लिए बेहतरीन दवा हो सकती है| होम्योपैथिक दवा लाइकोपोडियम के फायदे कम उम्र में बाल सफ़ेद होना या उम्र से पहले बाल सफ़ेद होना इत्यादि परेशानियो को दूर करने में देखे जा सकते है| लेकिन हम आपको सलाह देंगे की इस होम्योपैथिक दवा का उपयोग अपनी मर्जी से ना करें क्योंकि हर इंसान के शरीर और बिमारी की अवस्था अलग होती है|

ऐसे में आपके लिए दवा की कितनी मात्रा बेहतर है यह डॉक्टर ही सबसे बेहतर तरीके से बता सकते है और डॉक्टर के परामर्श से दवा का इस्तेमाल करने से आपको बहुत जल्द लाभ मिलता है| ऐसा माना जाता है की नियमित रूप से होम्योपैथिक दवा लाइकोपोडियम का इस्तेमाल करने से लगभग दो से तीन महीने में आपको सफ़ेद बालो की समस्या (white hair treatment in hindi) से मुक्ति मिल जाती है|

असमय सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा है नेट्रम म्योर – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa

अगर आपके बाल सफ़ेद हो चुके है और आप कई सारी दवा का सेवन कर चुके है लेकिन आपको लाभ नहीं मिला है या आपके बाल काफी समय से सफ़ेद है तो आपके लिए बाल काला करने की सबसे अच्छी होम्योपैथिक दवा का नाम है नेट्रम म्योर| इस होम्योपैथिक दवा के परिणाम काफी बेहतर बताए गए है, कुछ इंसानो के शरीर में नमक की मात्रा ज्यादा हो जाती है जिसकी वजह से शरीर में कई तरह की कमी या परेशानियाँ हो सकती है| शरीर में पोषण की कमी से भी बाल सफ़ेद होते है ऐसे में नेट्रम म्यूर होम्योपैथिक दवा लाभकारी है| रोजाना दिन एम् दो से तीन बार इस दवा का सेवन करने से कुछ दिनों में ही सफ़ेद बालो की समस्या (white hair treatment in hindi) समाप्त होने लगती है| दवा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श जरूर लें|

सफेद बालों को काला करने की बेस्ट होम्योपैथिक दवा का नाम है पाइलोकारपस – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa

अगर आपके कम उम्र में बाल सफ़ेद हो गए है और बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा का नाम सर्च कर रहे है तो होम्योपैथिक दवा पाइलोकारपस को भी एक बार जरूर आजमा कर देख लें| होम्योपैथिक दवा पाइलोकारपस 1M का उपयोग महीने में एक बार किया जाता है कुछ महीने इस दवा का इस्तेमाल करने से जल्द सफ़ेद बाल काले होने लगते है| लेकिन हमारी सलाह है की होम्योपैथिक दवा पाइलोकारपस 1M का उपयोग करने से पहले होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श जरूर करें, कुछ मामलो में देखा गया है की मरीज बिना डॉक्टर की सलाह के अपनी मर्जी से दवा का सेवन बिना उचित मात्रा की जानकारी लिए कर लेते है जिसकी वजह से उन्हें लाभ की जगह नुक्सान हो जाता है|

सफेद बालों को काला करने के लिए थाइरायडीन – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa

अगर आपके बाल बढ़ती उम्र की वजह से सफ़ेद हो रहे है और आप अपने बालो को काला करने की दवा ढूंढ रहे है तो होम्योपैथिक में आपके काफी सारी दवा मिल जाती है जो बालो को काला करने में मददगार होती है| सबसे पहले आप होम्योपैथिक डॉक्टर के पास जाएं और उन्हें अपनी स्थिति के बारे में बताएं डॉक्टर आपके शरीर और बालो को देखते हुए बेस्ट दवा का उपयोग करने की सलाह देते है| बढ़ती उम्र में सफ़ेद बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा का नाम है थाइरायडीन 30 और थाइरायडीन 200 | रोजाना इन होम्योपैथिक दवा का सेवन सुबह और शाम करने से कुछ दिनों में ही आपके सफ़ेद बाल काले होने शुरू हो जाते है|

सफेद बालों को काला करने की होम्योपैथिक दवा है आर्सेनिक – Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa

बालो से सम्बंधित परेशानियो को दूर करने के लिए होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक का उपयोग करने की सलाह दी जाती है| अगर आप बालो से सम्बंधित परेशानी जैसे आपके बालो की जड़ें कमजोर हो गई है, कम उम्र में बाल सफ़ेद हो रहे है, बाल ज्यादा झड रहे है और सिर में खुश्की की परेशानी हो रही हो इत्यादि समस्याओ से ग्रसित है तो होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकती है| अगर आप बालो को काला करना चाहते है तो नियमित रूप से सुबह और शाम इस दवा का सेवन करने से बहुत जल्द सफ़ेद बालो की समस्या (white hair treatment in hindi) से आराम मिलता है|

ऊपर हमने आपको सफ़ेद बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा (Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa) के नाम बताएं है, लेकिन अंत में एक बार फिर हम आपको सलाह देंगे की किसी भी होम्योपैथिक दवा या अन्य दवा का सेवन अपनी मर्जी से कभी नहीं करना चाहिए| यह तो हम सभी जानते है की हर इंसान के शरीर की बनावट और बिमारी की अवस्था अलग होती है, अब आपकी बिमारी के लिए दवा की उचित मात्रा की जानकारी आपको केवल डॉक्टर ही सही से दे सकते है| इसलिए किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें|

निष्कर्ष – हम आशा करते है की आपको हमारे लेख सफेद बाल को काला करने की होम्योपैथिक दवा (Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa) में दी गई जानकारी पसंद आई होगी, लेकिन ऊपर बताई गई दवाओं का सेवन उचित मात्रा में करने से पूर्ण लाभ मिलता है| लेकिन अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो आप गूगल या बिंग पर सफेद बालो को काला करने की होम्योपैथिक दवा (Safed Balo Ko Kala Karne Ki Homeopathic Dawa) लिखकर सर्च कर सकते है|

error: Content is protected by DCMA !!