web analytics
Thu. Sep 28th, 2023
एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद

एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद : जब किसी भी महिला या पुरुष के बाल झड़ते है तो वो बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है| बढ़ती उम्र के साथ बाल झड़ना बहुत ही आम परेशानी है लेकिन कम उम्र में बाल झड़ना चिंता का विषय होता है| जिन पुरुष या महिला के बाल झड़ते है वो चाहते है की उनके बाल एक रात में ही झड़ना बंद हो जाएं और ऐसे इंसान इंटरनेट पर एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद, बाल झड़ना तुरंत बंद करें, बाल झड़ने जल्दी बंद करने के उपाय इत्यादि लिखकर सर्च करते है| अगर आप सोचते है की कोई नुस्खा आपके बाल झड़ने की समस्या एक बार में ही बंद कर देगा तो आप गलत सोच रहे है, कोई भी दवा या उपाय एक ही रात में बाल झड़ने की समस्या को समाप्त नहीं कर सकता है लेकिन है बाल झड़ने की समस्या को कम जरूर कर सकता है| और कोई भी उपाय अगर पहली बार में ही बाल झड़ने की समस्या को कम कर सकता है तो कुछ ही दिनों में बाल झड़ने की परेशानी को खत्म कर सकता है| चलिए अब हम आपको कुछ ऐसे उपाय के बारे में बताते है जिनके इस्तेमाल से आप बाल झड़ने की समस्या से मुक्ति पा सकते है –

एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद

एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद

चलिए अब हम आपको कुछ नुस्खे या उपाय के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है –

1 – नारियल के तेल से एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद

अगर आप एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद नुस्खा या उपाए ढूंढ रहे है तो हम जो नुस्खा आपको बताने जा रहे है वो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है| इस घरेलू उपाय को अपनाने के बाद आपके बाल झड़ना कम पहली बार से ही हो जाएंगे अर्थात इस उपाय को अपनाने से पहले अगर आपके 200 बाल झड़ रहे हैं तो इस उपाय को पहली बार अपनाने के बाद आपके बाल 60 से 100 ही झड़ेंगे| नियमित रूप से इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में बाल झड़ने बंद हो जाते है| इस उपाय को करने के लिए आपको नारियल तेल और नींबू के रास की जरुरत पड़ेगी, अगर किसी पुरुष के लिए नुस्खा बना रहे है तो लगभग चार चम्मच नारियल के तेल में चौथाई चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिला लें और अगर किसी महिला के लिए नुस्खा बना रहे है तो 8 चम्मच नारियल के तेल में आधा चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिला लें| नारियल के तेल में नींबू का रस अच्छी तरह से मिल जाए तब उंगलियो की मदद से मिश्रण को रात में सोने से पहले बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें, फिर मिश्रण को रात भर लगा रहने दें, अगले दिन सुबह उठकर सिर को पानी से धो लें| रोजाना इस उपाय को करने से जल्द बाल झड़ने की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी|

2 – आंवला से एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद

आवंले के बारे मे तो आप भली भाँती जानते ही होंगे, आवंले में मौजूद औषधीय गुण और जरुरी पोषक तत्व बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक साबित हो सकते है| सबसे पहले दो से तीन आवंले लेकर उन्हें अच्छी तरह से धो लें, फिर आवंलो को काट कर बीज निकाल दें| फिर उन कटे हुए आवंलो को बारीक पीस कर पेस्ट बना लें फिर इस पेस्ट में थोड़ा सा नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिला लें, इस मिश्रण को उंगलियो की मदद से बालो की जड़ो में अच्छी तरह से रात को सोने से पहले लगा लें| रात भर मिश्रण को बालो में लगा रहने दें फिर अगली सुबह उठकर बालो को ताजे पानी से धोलें, इस नुस्खे का असर आपको पहली बार में ही दिखने लगेगा रोजाना इस उपाय को करने से जल्द बाल झड़ने की परेशानी समाप्त हो जाती है|

3 – सरसो के तेल से एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद

सरसो के तेल का इस्तेमाल प्रत्येक घर में होता है, सब्जी से लेकर दाल को छौकने में सरसो के तेल का इस्तेमाल किया जाता है| आपने कई बार घर बड़े बुजुर्गो को सरसो के तेल का उपयोग हाथ पेअर की मालिश करते हुए देखा होगा लेकिन क्या आप जानते है की सरसो का तेल शरीर के साथ साथ बालो के लिए भी लाभकारी साबित होता है| सरसो के तेल का पूर्ण लाभ लेने के लिए आपके पास असली सरसो का तेल होना जरुरी है, अगर सरसो का तेल आपके सामने निकला हुआ है तो वो सबसे अच्छा होता है नहीं तो आप बाजार से अच्छी कंपनी का सरसो का तेल खरीद सकते है| रात को सोने से पहले थोड़ा सा सरसो का तेल हाथो में लेकर उंगलियो की मदद से बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें फिर हल्के हाथो से 5 से 10 मिनट मालिश करें| मालिश करने के बाद तेल को ऐसे ही लगा रहने दें और सो जाएं सुबह उठ कर ताजे पानी के साथ शैम्पू कर लें, जल्द ही बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा (एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद) मिल जाएगा|

4 – एलोवेरा की मदद से एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद

प्राचीन समय से एलोवेरा का इस्तेमाल त्वचा से सम्बंधित परेशानियो को दूर करने में किया जाता है| एलोवेरा का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में भी किया जाता है, लेकिन हम आपको बता दें की एलोवेरा में मौजूद औषधीय गुण और पोषक तत्व बाल झड़ने की समस्या को दूर करने में सहायक होते है| सबसे एक एलोवेरा का ताजा पत्ता लेकर उसे अच्छी तरह से धो लें, उसके बाद उसे छील कर उसका गुद्दा निकाल लें अगर आपके पास एलोवेरा का पत्ता उपलब्ध नहीं है तो आप बाजार से किसी भी अच्छी कंपनी का पतंजलि जेल भी ले सकते है| एलोवेरा का गुद्दा या जेल लेकर उंगलियो की मदद से बालो की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लें, फिर रात भर लगा रहने दें उसके बाद सुबह ताजे पानी से धो लें, इस उपाय का असर आपको पहली बार से ही दिख जाएगा| रोजाना एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपके बाल झड़ने की समस्या (एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद) समाप्त हो जाती है|

hair fall treatment at home in hindi

how to stop hair fall immediately in hindi

हम आशा करते है की आपको हमारा लेख एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद पसंद आया होगा| ऊपर बताए गए उपाय वैध की सलाह से करने पूर्ण लाभ प्राप्त होता है, अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो आप गूगल या बिंग पर एक ही रात में बाल झड़ने होंगे गारंटी से बंद लिखकर सर्च कर सकते है|

error: Content is protected by DCMA !!