web analytics
Mon. Jun 5th, 2023
pet saaf karne ki dawa patanjali

पेट साफ करने की दवा पतंजलि (pet saaf karne ki dawa patanjali) – किसी भी महिला या पुरुष का सुबह पेट साफ़ ना हो तो इंसान पूरे दिन परेशान रहता है, आयुर्वेद के अनुसार अगर किसी भी इंसान का पेट पूरी तरह से साफ़ नहीं होता है तो यह कई सारी बीमारियों के उत्पन्न होने की वजह हो सकता है| पेट साफ़ ना होने पर इंसान को कब्ज, पाचन तंत्र खराब होना, गैस बनना इत्यादि समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है| इसीलिए प्रत्येक इंसान की चाहत होती है की सुबह उसका पेट साफ़ सहो जाएं|

पेट साफ़ ना होने की स्थिति में इंसान पेट साफ़ करने की दवा ढूंढ़ता और इस्तेमाल करता है, आज के समय आपको बाजार में पेट साफ़ करने की टेबलेट, पॉउडर और सिरप मिल जाएंगे जो पेट साफ़ करने में आपकी मदद कर सकते है| अगर आपका पेट साफ़ लम्बे समय से नहीं हो रहा है और आप कब्ज की समस्या से लम्बे समय से पीड़ित है तो आपको कब्ज की वजह से बवासीर या पाइल्स, एसिडिटी और फिस्टुला इत्यादि परेशानी का सामना करना पड़ सकता है|

इसीलिए इंसान को कब्ज की समस्या से छुटकारा जल्दी से जल्दी पाना चाहिए, अगर आपका पेट साफ़ नहीं हो रहा है तो आप पेट साफ करने के घरेलू उपाय या दवा का सेवन कर सकते है| आज के समय में अधिकतर इंसान अपनी बीमारी को दूर करने के लिए पतंजलि की दवा सबसे पहले ढूंढ़ते है अगर आप भी पेट साफ करने की दवा पतंजलि में सर्च कर रहे है तो यह लेख आपके लिए लाभकारी हो सकता है|

पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित सभी दवा के नुक्सान बहुत मुश्किल से ही देखने को मिलते है, पेट साफ करने की दवा पतंजलि का सेवन करने से आपका पेट सुबह ही साफ हो जाता है, पतंजलि एक आयुर्वेदिक कंपनी है और इस कंपनी के द्वारा निर्मित दवाओं का असर स्थाई होता है और इनके कोई दुष्परिणाम भी नही होते है| इसलिए अगर आपका पेट साफ नहीं होता है और आपने काफी सारी दवाओं का सेवन कर लिया है लेकिन आपको आराम नहीं मिला है तो पेट साफ करने की दवा पतंजलि का इस्तेमाल करें|

pet saaf karne ki dawa patanjali

पेट साफ करने की दवा पतंजलि के नाम कया है ? , pet saaf karne ki dawa patanjali

पेट साफ ना होने की समस्या से परेशान है और आप पेट साफ करने की दवा पतंजलि कौन कौन सी है ? की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हम आपकी इस परेशानी को दूर करने की कोशिश करते है, चलिए अब हम आपको पेट साफ करने की दवा पतंजलि के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है –

तुरंत पेट साफ करने की दवा पतंजलि है दिव्य शुद्धि चूर्ण (Divya Shuddhi Churna)

अगर आप पेट साफ़ करने की दवा पतंजलि सर्च कर रहे है तो पतंजलि दिव्य शुद्धि चूर्ण आपके लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा साबित हो सकती है| पेट साफ करने की दवा का सेवन करने से कब्ज, भूख न लगने, अपच और अजीर्ण इत्यादि परेशानियो को समाप्त करने में लाभ प्राप्त होता है| पतंजलि दिव्य शुद्धि चूर्ण का निर्माण हरड, बहेड़ा, भूमि अमला, जीरा, हींग, टंकण भस्म और इन्द्रायण घटक द्रव्य इत्यादि औषधियो के द्वारा किया जाता है, इसीलिए इसे आप पतंजलि कब्ज की दवा भी कह सकते है| पतंजलि दिव्य शुद्धि चूर्ण का निर्माण जड़ी बूटियो के द्वारा किया जाता है इसीलिए इसका सेवन करने से किसी भी प्रकार का दुष्परिणाम देखने को नहीं मिलता है लेकिन फिर भी हम सलाह देंगे की इस दवा का सेवन चिकित्सक की सलाह से ही लें| पेट साफ करने का पॉउडर पतंजलि शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकलने के साथ साथ मल को मुलायम करता है, मल त्यागते समय होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाने में सहायक होते है|

सुबह पेट साफ करने की दवा है पतंजलि त्रिफला चूर्ण

प्राचीन समय से त्रिफला चूर्ण को महत्पूर्ण जड़ी बूटी या औषधि के रूप में जाना जाता है, त्रिफला चूर्ण हमारे शरीर के लिए लाभकारी होता है| त्रिफला चूर्ण का निर्माण आंवला, हरड और बहेड़ा के द्वारा होता है, त्रिफला चूर्ण के औषधि गुण और लाभ को देखते हुए आज के समय पतंजलि के अलावा अन्य कई प्रसिद्ध फार्मेसी कंपनी त्रिफला चूर्ण का निर्माण कर रही है| पेट से सम्बंधित समस्या जैसे कब्ज, अपच और गैस इत्यादि परेशानियो को दूर करके पाचन तंत्र को मजबूत, आंतो को मजबूती प्रदान करने के साथ साथ शरीर से विषैले पदार्थो को निकालने में मदद करता है| त्रिफला चूर्ण को पेट साफ करने का पॉउडर भी कह सकते है, आज के समय में कुछ कंपनी त्रिफला चूर्ण की टेबलेट का निर्माण भी कर रही है त्रिफला चूर्ण की टेबलेट को पेट साफ करने की टेबलेट पतंजलि के रूप में भी जाना जा सकता है|

तुरंत पेट साफ करने का पॉउडर है पतंजलि दिव्य उदरकल्प चूर्ण (Patanjali UdarKalp Churna)

पेट साफ ना होने की परेशानी का सामना बच्चे, युवा और बुजुर्ग कर सकते है पतंजलि उदरकल्प चूर्ण किसी भी उम्र के इंसान के लिए लाभकारी साबित हो सकता है| पेट साफ करने की दवा पतंजलि दिव्य उदरकल्प चूर्ण पेट साफ करने के अलावा गैस और कब्ज और आंतो को साफ करने में सहायक होता है, इस चूर्ण का निर्माण मुलेठी, सनाय, रेवंदचीनी, हरड़, सौंफ, गुलाब का फूल और मिश्री इत्यादि जड़ी बूटियो के द्वारा किया जाता है | नियमित रूप से दिव्य उदरकल्प चूर्ण का सेवन करने से पाचन तंत्र बेहतर होता है और भूख भी बढ़ती है|

पेट साफ करने का सिरप है पतंजलि अभयारिष्ट सिरप

अगर आप पेट साफ ना होने की समस्या से परेशान है और आप पेट साफ करने का सिरप ढूंढ रहे है तो पतंजलि पेट साफ करने का सिरप का नाम है अभयारिष्ट सिरप| अभयारिष्ट सिरप का निर्माण हरड, मुन्नका, महुआ, वायविडंग, गुड़, गोखरू, निसोथ, धनिया, धाय के फुल, इन्द्रायण की जड़, चव्य, सौंठ, दंतीमूल और मोचरस इत्यादि जड़ी बूटियो के द्वारा किया जाता है| पेट साफ़ करने की दवा पतंजलि से आप पुरानी से पुरानी कब्ज की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते है, नियमित रूप से अभयारिष्ट सिरप का सेवन करने से बहुत जल्द पेट साफ होने लगता है, पेट साफ करने का सिरप आपको पतंजलि स्टोर या ऑनलाइन मिल जाएगा|

पेट साफ करने की दवा पतंजलि है पतंजलि लवण भास्कर चूर्ण (Patanjali Lavan Bhaskar Churna)

पेट साफ करने की दवा पतंजलि की लिस्ट में लवण भास्कर चूर्ण भी शामिल है, यह एक आयुर्वेदिक चूर्ण होता है | पतंजलि कंपनी के द्वारा निर्मित इस चूर्ण में काला नमक, धनिया, पीपल छोटी, सेंधा नमक, पीपल मूल, काला जीरा, तेज पत्ता, समुद्री नमक, काली मिर्च, जीरा, सौंठ, अनारदाना, दालचीनी, बड़ी इलाइची, नागरमोथा, तालिशपत्र, अमलतास बेल, सोचर नमक इत्यादि औषधियो का मिश्रण होता है| नियमित रूप से इस दवा का सेवन करने से पेट साफ हो जाता है और पाचन से सम्बंधित परेशानियो को दूर करने में मदद मिलती है, आज के समय में आपको पतंजलि के अलावा कई सारी अन्य कम्पनियो के भी लवण भास्कर चूर्ण बाजार में मिल जाएंगे|

हम आशा करते है की आपको हमारा लेख पेट साफ करने की दवा पतंजलि (pet saaf karne ki dawa patanjali) में बताई गई जानकारी लाभकारी लगी होगी, लेकिन अगर आप और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो गूगल या बिंग पर पेट साफ करने की दवा (pet saaf karne ki dawa patanjali) लिखकर सर्च कर सकते है|

error: Content is protected by DCMA !!