web analytics
Sun. Jun 4th, 2023
Patanjali medicine for piles in Hindi

बवासीर की दवा पतंजलि (Patanjali medicine for piles in Hindi) – बवासीर या पाइल्स की समस्या बहुत ही आम हो गई, लेकिन आज भी अधिकतर इंसान बवासीर के समस्या में बवासीर की अंग्रेजी दवा का सेवन करना कम पसंद करते है| आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और असंतुलित भोजन की वजह से कब्ज की समस्या का सामना अधिकतर महिला या पुरुष कर रहे है और आप यह जानते ही होंगे की बवासीर होने का कारण कब्ज भी होता है, अगर आपको बवासीर होने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं है तो आप बवासीर होने के कारण के बारे में हमारे दूसरे लेख में पड़ सकते है| अंग्रेजी दवा का सेवन करने से काफी इंसान बचते है और बवासीर का इलाज (Bawasir ka ilaj) करने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं को सबसे अच्छा माना जाता है या आप आयुर्वेदिक दवा को बेस्ट ट्रीटमेंट फॉर पाइल्स (Best Treatment for Piles in Hindi) भी कह सकते है।

यह तो हम सभी जानते ही है की आज का जमाना इंटरनेट का है और अधिकतर इंसान अपनी परेशानी का समाधान इंटरनेट पर सर्च कर लेते है, बवासीर की समस्या से पीड़ित इंसान इंटरनेट पर बवासीर का इलाज पतंजलि, बवासीर की दवा इन पतंजलि, बवासीर का रामबाण इलाज इन पतंजलि, पाइल्स की दवा इन पतंजलि, परमानेंट ट्रीटमेंट फॉर पाइल्स, Permanent Treatment for Piles), बवासीर की पतंजलि की दवा, पाइल्स पतंजलि मेडिसिन, Piles Patanjali Medicine, Patanjali medicine for piles in Hindi पाइल्स पतंजलि मेडिसिन इन हिंदी, Piles Patanjali Medicine in Hindi, बवासीर की पतंजलि की दवा, बाबा रामदेव पाइल्स का इलाज, बवासीर की अचूक दवा पतंजलि, खूनी बवासीर की अचूक दवा पतंजलि इत्यादि लिखकर इलाज ढूंढ़ता है|

पतंजलि कम्पनी पर इंसान काफी ज्यादा विश्वास करते है क्योंकि कंपनी द्वारा निर्मित सभी दवाओं का निर्माण जड़ी बूटियो के द्वारा किया गया है इसलिए दवा ज्यादा असरदायक होने के साथ इनके दुष्प्रभाव बहुत मुश्किल से देखने को मिलते है| बवासीर का इलाज बवासीर की गंभीरता पर निर्भर करता है, चलिए आज हम आपको अपने इस लेख में बवासीर की दवा पतंजलि के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है| हालाँकि पतंजलि में बवासीर की दवा उपलब्ध नहीं है लेकिन पतंजलि की कुछ दवा ऐसी है जो बवासीर की परेशानी को कम या खत्म करने में मददगार साबित हो सकती है|

Patanjali medicine for piles in Hindi

Table of Contents

बवासीर की पतंजलि की दवा का नाम कया है ? | Patanjali medicine for piles in Hindi | पाइल्स की दवा इन पतंजलि

अगर आप बवासीर की परेशानी से ग्रसित है तो हम आपको बवासीर की दवा पतंजलि या पाइल्स मेडिसिन इन पतंजलि के बारे में बता रहे है, जिनका उपयोग करके आप बावासीर की परेशानी से छुटकारा प्राप्त कर सकते है| बवासीर की दवा पतंजलि या पाइल्स की दवा पतंजलि  निम्न प्रकार है –

बवासीर की दवा इन पतंजलि है दिव्य अर्शकल्प वटी (Divya Arshakalp Vati for Piles Treatment in hindi)

अगर आप बवासीर या भगन्दर की समस्या से पीड़ित है और आप अपनी इस परेशानी का समाधान पतंजलि में ढूंढ रहे है तो अर्शकल्प वटी आपके लिए लाभदायक हो सकती है| पतंजलि कंपनी ने अर्शकल्प वटी का निर्माण रसोत्सुध, छोटी हरड़, बकायन, निमोली, रीथा, देसी कपूर, मकोगराको, घृतकुमारी और नागदोन इत्यादि के द्वारा किया जाता है| अर्शकल्प वटी पूर्ण रूप से औषधीय दवा है और अर्शकल्प वटी बवासीर के साथ साथ भगंदर या फिस्टुला की परेशानी को समाप्त करने में मददगार होती है|

बवासीर की दवा पतंजलि का निर्माण औषधियो के द्वारा हुआ है तो इसके दुष्प्रभाव भी नहीं होते है अर्शकल्प वटी बवासीर के मस्सो की सूजन और दर्द और परेशानी से आराम दिलाने में सहायक होती है, अर्शकल्प वटी बवासीर की समस्या से छुटकारा दिलाने के साथ साथ आंतों की परेशानी को दूर करने में, पाचन सुधरने में मदद करता है, गैस की समस्या से राहत दिलाने में सहायक साबित होती है| hai बनने और बेचैनी को कम करता है। नियमित रूप से अर्शकल्प वटी की एक गोली सुबह और शाम ताजे पानी के साथ सेवन करने से जल्द आराम मिलता है, बवासीर की परेशानी से जल्द आराम पाने के लिए बवासीर की दवा पतंजलि या पाइल्स की दवा पतंजलि का सेवन वैध या चिकित्सक के निर्देशानुसार लेनी चाहिए|

पाइल्स की दवा इन पतंजलि है दिव्य अभयारिष्ट (Divya Abhayarishta : Patanjali medicine for piles in Hindi )

बवासीर की परेशानी को कम करने के लिए आप बवासीर की दवा पतंजलि अभ्यासिष्ठ का सेवन भी कर सकते है| अभ्यासिष्ठ दवा हर्बल दवा है और अगर आप बवासीर के मस्सो की समस्या का सामना कर रहे है तो यह दवा आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, अभ्यासिष्ठ दवा बवासीर की परेशानी से राहत दिलाने के साथ साथ पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है, शरीर से विषाक्त पदार्थों को खत्म करने में सहायक होता है, भूख बढ़ाता है और गैस की समस्या को समाप्त करने में मददगार साबित होती है| पतंजलि कंपनी ने इस दवा का निर्माण हरड़, मुन्नाका, महुआ, वैविदंग, गुड, गोखरू, निसोथ, धनिया, इंद्रायणमूल, छाव्या, सौंठ, डेंटिमुल और मोचरस इत्यादि औषधियो के द्वारा किया गया है| बवासीर की दवा पतंजलि का सेवन सुबह और sham करने से जल्द आराम मिलता है| पाइल्स की दवा को आप पतंजलि स्टोर या ऑनलाइन भी खरीद सकते है|

पतंजलि बवासीर की दवा है दिव्य हरितकी चूर्ण (Divya Haritaki Churna Patanjali medicine for piles in Hindi )

यह तो आप जानते ही है की अगर आपको कब्ज की परेशानी है तो आपकी परेशानी बड़ सकती है| अगर आप बवासीर की परेशानी से पीड़ित है और आप बवासीर की रामबाण पतंजलि दवा ढूंढ रहे है तो हरीतकी चूर्ण आपके लिए लाभकारी होती है| दिव्य हरीतकी चूर्ण का निर्माण भी जड़ी बूटियो के द्वारा किया गया है इसलिए इसके दुष्प्रभाव नहीं होते है, इस दवा का सेवन करने से बवासीर की परेशानी में आराम मिलता है, कब्ज की समस्या नहीं रहती है और शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में मददगार होती है| बवासीर की परेशानी से जल्दी राहत पाने के लिए हरीतकी चूर्ण का सेवन वैध या चिकित्सक की सलाह से करना चाहिए, नियमित रूप से सुबह और शाम दिव्य हरीतकी चूर्ण का सेवन करने से जल्द आराम मिलता है| दिव्य हरीतकी चूर्ण को आप पतंजलि स्टोर या ऑनलाइन भी खरीद सकते है|

बवासीर की रामबाण दवा है दिव्य त्रिफला चूर्ण (Bawasir ke liye Divya Triphala Guggul)

प्राचीन समय से त्रिफला चूर्ण को महत्वपूर्ण औषधि के रूप में जाना जाता है, त्रिफला चूर्ण तीन महत्वपूर्ण औषधियो के दवरा किया जाता है| अगर आप बवासीर की समस्या से ग्रसित है और आप बवासीर की दवा पतंजलि या पतंजलि पाइल्स की दवा ढूंढ रहे है तो त्रिफला चूर्ण आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है| त्रिफला चूर्ण के औषधीय गुणों के देखते हुए पतंजलि कंपनी ने भी त्रिफला चूर्ण का निर्माण शुरू किया है, त्रिफला चूर्ण पेट के लिए लाभदायक होने के साथ कब्ज की समस्या को समाप्त करने में सहायक होता है| नियमित रूप से रात को सोने से पहले गर्म पानी के साथ त्रिफला चूर्ण का सेवन करने से सुबह आपका पेट खुलकर साफ़ होता है और कब्ज की समस्या नहीं होती है| अगर आप कब्ज की समस्या से मुक्त रहते है तो आपको बवासीर की परेशानी में भी जल्द आराम प्राप्त होता है| पतंजलि त्रिफला चूर्ण को आप पतंजलि स्टोर या ऑनलाइन भी खरीद सकते है|

बवासीर की रामबाण दवा इन पतंजलि है दिव्य उदरकल्प चूर्ण (Divya Udarkalp Churna for Piles in hindi)

दिव्य उदरकल्प चूर्ण बवासीर की परेशानी से राहत दिलाने में मददगार होता है| पतंजलि उदरकल्प चूर्ण बवासीर की परेशानी से आराम दिलाने के साथ साथ पेट साफ करने में मदद करता है, कब्ज की परेशानी से मुक्ति दिलाता है, पाचन क्षमता को बेहतर बनाने में सहायक होता है| पतंजलि कंपनी ने उदरकल्प चूर्ण का निर्माण मधु-यष्टि, सौंफ,  स्वर्ण पत्री, चीनी, गुलाब के फूल, हरीतकी और मिश्री इत्यादि के द्वारा किया गया हैं। उदरकल्प चूर्ण को पतंजलि बवासीर की दवा या पाइल्स की दवा इन पतंजलि भी कह सकते है, नियमित रूप से वैध या चिकित्सक के निर्देशानुसार दिव्य उदरकल्प चूर्ण का सेवन करने से बवासीर की समस्या से जल्द छुटकारा मिलता है।

बवासीर की अचूक दवा पतंजलि है दिव्य शुद्धि चूर्ण (Patanjali Divya Shuddhi Churna for Piles in hindi)

पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित दिव्य शुद्धि चूर्ण बवासीर की परेशानी के साथ साथ अपच की परेशानी, कब्ज की समस्या और पेट फूलने जैसी समस्याओ को दूर करने में असरदायक होती है| नियमित रूप से पतंजलि दिव्य शुद्धि चूर्ण का सेवन करने से जल्द बवासीर की परेशानी में आराम मिलता है, बवासीर की अचूक दवा पतंजलि को आप पतंजलि स्टोर या ऑनलाइन भी खरीद सकते है, बवासीर की परेशानी से जल्द राहत पाने के लिए उचित मात्रा में दवा का सेवन बहुत जरुरी होता है इसीलिए बवासीर की अवस्था के अनुसार चिकित्सक या वैध से उचित मात्रा की जानकारी लेने के बाद ही दिव्य शुद्धि चूर्ण का सेवन करें|

बवासीर की दवा पतंजलि है ईसबगोल की भूसी (Patanjali medicine for piles in Piles in Hindi)

इसबगोल के बारे में काफी इंसान जानते होंगे क्योंकि इसबगोल को पेट के लिए काफी लाभकारी माना जाता है, कुछ इंसान दस्त की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इसबगोल का उपयोग करते है| इसबगोल पेट के लिए फायदेमंद होने के साथ साथ कब्ज की समस्या से मुक्ति दिलाने में मददगार साबित होती है, इसबगोल को पुरानी से पुरानी कब्ज का इलाज या पुरानी बवासीर का इलाज करने में सहायक होती है| इसबगोल को बवासीर की दवा पतंजलि पाइल्स की अचूक दवा पतंजलि भी कह सकते है, नियमित रूप से इसबगोल का सेवन करने कब्ज और बवासीर की परेशानी से जल्द आराम मिलता है, इसबगोल का सेवन आप पानी या दूध के साथ कर सकते है।

बादी बवासीर की दवा पतंजलि है पतंजलि एलोवेरा जेल (Patanjali medicine for piles in Piles in Hindi)

एलोवेरा के फायदे सभी जानते है, एलोवेरा बादी बवासीर और खूनी बवासीर का इलाज करने में सहायक होता है| इसीलिए एलोवेरा को बवासीर की दवा पतंजलि या पाइल्स की दवा इन पतंजलि भी कहा जाता है, एलोवेरा के औषधीय गुण और लाभ को देखते हुए पतंजलि कंपनी ने भी एलोवेरा जेल और एलोवेरा जूस का निर्माण शुरू कर दिया है| बादी बवासीर के मस्सो का इलाज करने के लिए पतंजलि एलोवेरा जेल को नियमित रूप से सुबह, दोपहर और शाम को मस्सो पर लगाने से जल्द मस्से सूखने लगते है और मस्सो की खुजली और दर्द से भी आराम मिलता है|

बवासीर की दवा पतंजलि के फायदे

बवासीर की परेशानी पुरुष और महिला में से किसी को भी हो सकती है, पतंजलि द्वारा निर्मित बवासीर की दवा का सेवन पुरुष और महिला दोनों कर सकते है| बाबा रामदेव के द्वारा निर्मित कंपनी पतंजलि सभी दवाओं का निर्माण जड़ी बूटियो के द्वारा ही करती है इसीलिए पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित दवाओं पर सभी का विश्वास काफी ज्यादा है| बवासीर की दवा पतंजलि दिव्य अर्शकल्प वटी बवासीर के लिए काफी ज्यादा लाभकारी मानी जाती है, अर्शकल्प वटी का सेवन नियमित रूप उचित मात्रा में करने से बवासीर के लक्षणों में आराम मिलता है और यह दवा सर्जरी कराने की स्थिति को आने से भी रोकती है|

पतंजलि के दवारा निर्मित पतंजलि बवासीर की दवा बवासीर के अलावा भगन्दर या फिस्टुला की परेशानी को समाप्त करने में सहायक होती है, अर्शकल्प वटी को बवासीर की टेबलेट भी कहा जाता है| हालाँकि पतंजलि दवाओं के दुष्प्रभाव बहुत कम देखने को मिलते है लेकिन हम आपको सलाह देंगे की कभी भी अपनी मर्जी से किसी भी प्रकार की दवा का सेवन नहीं करना चाहिए, अपनी मर्जी से दवा का सेवन करने से आप अपनी परेशानी को बड़ा सकते है| अगर आप किसी वेध या चिकित्सक की सलाह से दवा का सेवन करते है तो आपको बिमारी से जल्द निजात मिलती है| चलिए अब हम आपको पतंजलि पाइल्स की दवा के कुछ साइड इफ़ेक्ट के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है|

पतंजलि बवासीर की दवा के साइड इफेक्ट्स

अब आप सोच रहे होंगे की पतंजलि दवा के साइड इफ़ेक्ट भी होते है, दरसल पतंजलि बवासीर की दवा के साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिल सकते है| यह तो आप जानते ही है की पतंजलि दवा का निर्माण औषधियो के द्वारा होता है, ऐसे में कुछ खास जड़ी बूटियो से कुछ इन्सान को साइड इफ़ेक्ट हो सकते है या दवाई का सेवन अधिक मात्रा में करने से भी दवा के साइड एफ्फेक्स्ट देखने को मिल सकते है| हालाँकि पतंजलि बवासीर की दवा के फायदे ज्यादा है लेकिन कुछ मामलो में नुक्सान भी देखने को मिल जाते है, कुछ महिला या पुरुष को किसी खास तत्व का सेवन से परेशानी हो जाती है|

  • पतंजलि पाइल्स मेडिसिन का सेवन करने से इंसान को उल्टी की परेशानी भी हो सकती है|
  • बवासीर की अचूक दवा पतंजलि का सेवन करने से दस्त की समस्या भी हो सकती है|
  • पतंजलि बवासीर की दवा का सेवन करने से पेट में दर्द या मरोड़ की समस्या हो सकती है|

अगर आप पतंजलि पाइल्स की दवा का सेवन कर रहे है और आपको किसी भी प्रकार का दुष्परिणाम दिखाई दे रहा है तो तुरंत दवा का सेवन बंद कर दें और तुरंत वैध या चिकित्सक से परमर्श लें|

पतंजलि पाइल्स की दवा का सेवन करते हुए ख्याल रखें की दवा का सेवन सटीक मात्रा में ही करें, कुछ इंसान अपनी परेशानी से जल्दी छुटकारा पाने के लिए दवा अधिक मात्रा में लेना शुरू कर देते है जिसकी वजह से इंसान को नुक्सान उठाना पड़ जाता है| पतंजलि बवासीर की दवा को हमेशा बच्चो की पहुँच से दूर रखना चाहिए|

हम आशा करते है की आपको हमारा लेख बवासीर की दवा पतंजलि (Patanjali medicine for piles in Hindi) में दी गई जानकारी आपके लभकारी साबित हो सकती है| लेकिन हम सलाह देंगे की पतंजलि पाइल्स की मेडिसिन का सेवन बिना वैध या चिकित्सक की सलाह के नहीं करना चाहिए| अगर आप और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप गूगल या बिंग पर बवासीर की पतंजलि की दवा (Patanjali medicine for piles in Hindi) लिखकर सर्च कर सकते है|

error: Content is protected by DCMA !!