web analytics
Mon. Jun 5th, 2023
mote hone ki dawa

मोटे होने की रामबाण दवा (mote hone ki dawa) : अगर आप जल्दी से अपना वजन बढ़ाना या मोटा होना चाहते है और आप उसके लिए दवा सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सही पेज पर पहुँच गए है| हम आज आपको मोटा होने और वजन बढ़ाने की रामबाण दवाइयो के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है, हमारे द्वारा बताई जा रही वजन बढ़ने की दवा का इस्तेमाल करके आप बहुत जल्द वजन बड़ा सकते है| अधिकतर इंसान जल्दी वजन बढ़ाने के लिए अलग अलग तरीके आजमाते है जैसे कुछ लोग नॉन वेज खाना शुरू कर देते है, कुछ योग और एक्सरसाइज करना शुरू कर देते है, कुछ लोग वजन बढ़ाने के लिए टेबलेट, कैप्सूल, प्रोटीन पाउडर और फूड सप्लीमेंट्स इत्यादि का सेवन शुरू कर देते है|

जिससे उनका वजन तो बढ़ जाता है लेकिन जैसे ही वो इन चीजों को बंद कर देते है तो उनका शरीर पहले से भी ज्यादा कमज़ोर और पतला हो जाता है। कुछ मोटे होने के लिए अंग्रेजी दवा का सेवन करने की सोचते है, अंग्रेजी दवाई का असर बहुत जल्दी होता है लेकिन कई बार इन दवाइयो के कुछ हानिकारक प्रभाव भी देखने को मिल सकते है| अब ऐसे में पतले इंसान के सामने सबसे बड़ा सवाल यह आता है की जल्दी मोटा (mote hone ki dawa ayurvedic) होने के लिए उसे क्या करना चाहिए?

चलिए हम आपकी इस परेशानी का समाधान करते है अगर आप भी अपना वजन बढ़ाने के लिए परेशान है तो हमारे लेख में बताई जा रही मोटा होने के लिए दवा (mote hone ki dawa) के बारे में जानिए जो आपका वजन प्राकृतिक तरीके से बढ़ाने में मदद करती है। वैसे अगर आप अपना वजन बढ़ाना चाहते है तो सही तरीका यह है की आप एक हेल्थी डाइट का सेवन करें, नियमित रूप से एक्सरसाइज और योगा करे, लेकिन आज के समय में अधिकतर लोगों की दिनचर्या इतनी ज्यादा व्यस्त हो गई है की नियमित रूप से मोटे होने के उपाय रेगुलर नहीं कर पाते है|

इसलिए अधिकतर दुबले पतले इंसान जल्दी मोटा होने की दवा का नाम जानने के लिए परेशान रहते है,मोटे होने की दवा (mote hone ki dawa ayurvedic) का सेवन करने से वो बहुत जल्द अपना वजन बढ़ा सकते है, इसीलिए काफी लोग बाजार से मोटे होने का कैप्सूल या पॉउडर का उपयोग करने लगते है| अगर आप मोटा होने के लिए एलौपेथिक दवा सर्च कर रहे है तो भी यह लेख आपके लिए लाभकारी है| क्योंकि इस लेख में हम आपको मोटे होने या वजन बढ़ाने की एलौपेथिक दवा के बारे में भी जानकारी दे रहे है, लेकिन एलौपेथिक दवाई का सेवन करना लाभकारी होता है क्योंकि एलौपेथिक दवाई का असर तुरंत होता है|

एलौपेथिक दवाई का सेवन करने से कई बार कुछ हानिकारक प्रभाव भी देखने को मिल सकते है, इसीलिए एलौपेथिक दवाई को सुरक्षित दवाई नहीं कहा जा सकता है| जल्दी वजन बढ़ाने के सबसे अच्छी और सुरक्षित दवा होती है आयुर्वेदिक दवा (mote hone ki dawa),  आयुर्वेदिक दवा का सबसे बढ़ा फायदा यह है की इन दवाइयो का दुष्प्रभाव बहुत मुश्किल से ही देखने को मिलता है| चलिए अब हम आपको वजन बढ़ाने या मोटे होने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है  –

Table of Contents

मोटा होने के उपाय बाबा रामदेव मेडिसिन, वजन बढ़ाने और मोटा होने की पतंजलि दवा, mote hone ki dawa ayurvedic

आज के समय में बाबा रामदेव दुनिया भर में प्रसिद्ध है, बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के सभी प्रोडक्ट बहुत ज्यादा असरदायक होते है, अधिकतर इंसान अपनी परेशानी या बिमारी का इलाज पहले पतंजलि में सर्च करते है, चलिए अब हम आपको वजन बढ़ाने या मोटे होने की दवा पतंजलि (mote hone ki dawa ayurvedic) के बारे में बताते है –

1 – मोटे होने की दवा है अश्वगंधा पाउडर (jaldi mote hone ki ayurvedic dawa)

प्राचीन समय से अश्वगंधा को एक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, अश्वगंधा का सेवन करने से हमारे शरीर को बहुत ज्यादा लाभ पहुँचता है| अश्वगंधा में मौजूद गुण और पोषक तत्व भूख बढ़ाने में सहायक होते है, रोजाना सुबह और शाम को एक गिलास गुनगुने दूध में एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर और आधी चम्मच देसी गाय का घी डालकर अच्छी तरह से मिलाकर पी लें| मोटे होने के इस घरेलू उपाय को अपनाने से आपको बहुत जल्द फर्क दिखाई देने लगेगा, अगर आपके पास अश्वगंधा पाउडर नहीं है तो आप किसी पंसारी की दुकान या फिर पतंजलि स्टोर से अश्वगंधा पॉउडर खरीद सकते है, अश्वगंधा पॉउडर को मोटे होने या वजन बढ़ाने की दवा (mote hone ki dawa) के रूप में भी जाना जाता है|

2 – यष्टिमधु पाउडर – mote hone ki patanjali ki dawa

यष्टिमधु में विटामिन B, विटामिन E, मैग्नीशियम, पोटेशियम और आयरन इत्यादि पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होने के साथ साथ फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है| अगर आपको खाना सही से हजम नहीं होता है या भूख नहीं लगती है तो यह पॉउडर आपके लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होगा| यष्टिमधु पाउडर आपके पाचन तंत्र को बेहतर और मजबूत बनाता है, रोजाना सुबह और शाम को को यष्टिमधु पॉउडर (mote hone ki dawa) का सेवन करने से बहुत जल्द आपकी भूख बढ़ने लगती है और भूख बढ़ने से आपका वजन भी बढ़ने लगता है|

3 – शतावरी चूर्ण – पतंजलि मोटे होने की दवा (mote hone ki dawa patanjali )

प्राचीन समय से शतावरी का उपयोग एक जड़ी-बूटी के रूप में होता आ रहा है, शतावरी में विटामिन A, C, E, K B6, फोलेट, तांबा, कैल्शियम, प्रोटीन और फाइबर इत्यादि तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते है, शतावरी अनेकों प्रकार की बीमारियों को ठीक करने में बहुत ज्यादा मददगार होता है| शतावरी (mote hone ki dawa ayurvedic) पुरुष और महिला दोनों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होता है| अगर आप वजन बढ़ने की या मोटे होने की दवा सर्च कर रहे है तो शतावरी आपके लिए बेहतर विकल्प है, लेकिन हम आपको सलाह देंगे की शतावरी का इस्तेमाल किसी वेध के परामर्श के बाद ही लें, कई बार अधिक मात्रा में सेवन करने की वजह से आपको कुछ हानिकारक प्रभाव भी देखने को मिल सकते है| इसीलिए वैध से सही मात्रा की जानकारी करने के बाद सेवन करने से आपको जल्द और पूर्ण लाभ प्राप्त होगा|

4 – द्रक्षरिस्ट सिरप – jaldi se mota hone ki patanjali ayurvedic dawa

अगर वजन बढ़ाने का या मोटे होने का सिरप सर्च कर रहे है तो द्रक्षरिस्ट सिरप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है| इस सिरप का निर्माण देसी औषधियो के द्वारा किया गया है इसीलिए यह प्राकृतिक तरीके से आपका वजन बढ़ाने में मदद करता है, इसके सेवन से आपको काफी जल्दी लाभ प्राप्त हो सकता है| नियमित रूप से सुबह, दोपहर और शाम को खाना खाने के बाद लगभग 2 चम्मच द्रक्षरिस्ट सिरप (mote hone ki ayurvedic dawa) का सेवन कर लें, कुछ ही दिनों में आपको अपनी भूख पर फर्क दिखाई देने लगेगा|

5 – च्यवनप्राश – vajan badhane ki ayurvedic dawa

आज हम आपको मोटा होने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में बता रहे है, आप सभी ने च्यवनप्राश का सेवन जरूर किया होगा, लेकिन कया आप जानते है च्यवनप्राश वजन बढ़ाने में भी सहायक है| नियमित रूप से सुबह और शाम एक चम्मच च्यवनप्राश (mote hone ki dawa ayurvedic) का उपयोग हल्के गर्म दूध के साथ करने से आपके शरीर का पाचन तंत्र स्वस्थ होता है और आपकी पाचन शक्ति भी बढ़ती है, धीरे धीरे आपकी भूख भी बढ़ने लगती है|

mote hone ki dawa

मोटे होने की अंग्रेजी दवा, वजन बढ़ाने और मोटा होने की 5 एलोपैथिक दवा का नाम

वजन बढ़ाने और मोटे होने के लिए आप एलोपैथिक दवाई (mote hone ki allopathic dawa) का सेवन भी कर सकते है, बाजार में आपको बहुत आसानी से एलोपैथिक पॉउडर, कैप्सूल और दवाई मिल जाएंगी जो वजन बढ़ाने में मदद करती है| यह बात सच है की दवाई के मामले में एलोपैथिक से जल्दी असर किसी दवाई का नहीं होता है पर यह भी सच है की एलोपैथिक दवाई बिमारी को जड़ से खत्म नहीं कर पाती है, अगर आप मोटे होने की दवा एलोपैथिक में लेना चाहते है तो हम आपको सलाह देंगे की बिना किसी एलोपैथिक डॉक्टर की राय के किसी भी दवाई का सेवन ना करें| कुछ लोग अपने मन से मोटे होने की दवा लेकर इस्तेमाल कर लेते है जिसकी वजह से उन्हें कई बार काफी नुक्सान भी झेलना पढ़ जाता है, चलिए अब हम आपको मोटे होने की एलोपैथिक दवाई के बारे में बताते है –

1 – सिप्रोहेप्टाडिन – mote hone ki allopathic dawa

सिप्रोहेप्टाडिन को मोटा होने की दवा (jaldi mote hone ki dawa allopathic) के रूप में जाना जाता है, यह दवाई प्राकृतिक रूप से आपकी भूख को बढ़ाने में मददगार होती है, भूख बढ़ने से इंसान ज्यादा खाना खता है और जब इंसान ज्यादा खाना खाने लगता है तो उसका वजन भी बढ़ने लगता है| नियमित रूप से सुबह दोपहर और शाम को इस दवाई का सेवन करने से जल्द लाभ प्राप्त होता है, आपके शरीर के हिसाब से दवाई की उचित मात्रा कया है इसकी जानकारी आप चिकित्सक से ले सकते है, बिना चिकित्सक की सलाह के दवाई का सेवन ना करें|

2 – ओगजनड्रोलोन – jaldi mote hone ki dawa allopathic

इस दवाई का सेवन करने से आपकी भूख काफी जल्दी बढ़ती है, आपके पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में भी मदद करती है| नियमित रूप से सेवन करने से आपकी भूख बहुत जल्दी बढ़ जाती है इसीलिए आप इस दवाई को भूख बढ़ाने वाली दवा (mote hone ki dawa) भी कह सकते है| चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद दवाई का सेवन करें और बहुत जल्द वजन बढ़ता हुआ प्राप्त करें|

3 – ऑक्सीमेथिलोन – teji se vajan badhane ki allopathic dawa

ऑक्सीमेथेलॉन काफी प्रभावशाली और प्रसिद्ध दवा है, काफी लोग इसे मोटा होने की दवा के रूप में ही जानते है| यह दवा खून की कमी को भी दूर करने के साथ साथ भूख बढ़ाने में भी सहायक होती है| नियमित रूप से इस दवाई का सेवन करने से आपको बहुत जल्द लाभ प्राप्त होगा, सही खुराक और समय जानने के लिए चिकित्सक से परामर्श जरूर लें| बिना चिकित्सक की सलाह के कभी किसी दवाई (mote hone ki dawa allopathic) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए|

4 – मास गेनर पाउडर – vajan badhane ki allopathic dawa

मास गेनर पॉउडर सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और चर्चित दवा है, जिम जाने वाले और बॉडी बिल्डर अपना वजन बढ़ाने के लिए इसी का इस्तेमाल करते है| यह पॉउडर वजन बढ़ाने की रामबाण दवा (mote hone ki allopathic dawa) के रूप में भी जानी जाती है, अगर आप भी अपना वजन तेजी से बढ़ाना चाहते है तो मास गेनर का उपयोग शुरू कर दें| रोजाना सुबह और शाम को एक गिलास गुनगुने दूध में एक चम्मच मास गेनर पॉउडर डालकर पीने से आपको बहुत जल्द लाभ प्राप्त होता है, मास गेनर से बहुत जल्दी वजन बढ़ाना है तो इसके साथ साथ आपको थोड़ी बहुत एक्सरसाइज़ भी जरूर करनी चाहिए|

5 – ड्रोनाबिनोल – mote hone ki allopathic dawa

वजन बढ़ाने या मोटा होने की एलौपेथिक दवाई सर्च कर रहे है तो ड्रोनाबिनोल आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है, इस दवाई को भूख बढ़ाने की दवा (mote hone ki dawa) भी कहा जाता है| अगर आप वजन बढ़ाना चाहते है और आपको भूख कम लगती है तो रोजाना इस दवाई का सेवन करें बहुत जल्द आपकी भूख बढ़ जाएगी और धीरे धीरे आपका वजन भी बढ़ने लगेगा| लेकिन हम आपको सलाह देंगे की किसी भी एलौपेथिक दवाई का सेवन अपनी मर्जी से ना करें, पहले किसी एलौपेथिक डॉक्टर से परामर्श लें उसके बाद ही किसी भी दवाई का सेवन करें|

वजन बढ़ाने और मोटा होने की 5 होम्योपैथिक दवा

आप वजन बढ़ाने के लिए या मोटा होने की दवा होम्योपैथिक (mote hone ki dawa homeopathic) में भी ले सकती है, घरेलू नुस्खों के बाद होम्योपैथिक ही एक ऐसी प्रणाली है जिसमे इंसान की बिमारी जड़ से समाप्त हो जाती है| होम्योपैथिक दवाई का सेवन अगर आप वजन बढ़ाने के लिए कर रहे है तो यह ख्याल रखिए की इस दवाई का असर आपको तुरंत नहीं दिखाई देगा, होम्योपैथिक दवाई का लाभ थोड़े समय के बाद ही प्राप्त होता है| अब हम आपको मोटे होने की होम्योपैथिक दवा के बारे में बताते है –

1 – लाइकोपोडियम – teji se vajan badhane ki homeopathic dawa

लाइकोपोडियम पेट से सम्बन्धित परेशानियो को दूर करने में सहायक होती है, आपके शरीर के पाचन तंत्र को बेहतर और मजबूत बनाने में सहायक होता है, भूख को बढ़ाने में मदद करता है| जब आपकी भूख बढ़ने लगती है तो धीरे धीर वजन भी बढ़ जाता है| रोजाना सुबह दोपहर और शाम को भोजन से कुछ देर पहले एक चम्मच पानी में 1 या 2 बूंदें लाइकोपोडियम की डाल कर अच्छी तरह से मिलाकर पी लें| लाइकोपोडियम दवाई का सेवन करने से पहले होम्योपैथिक (jaldi mote hone ki homeopathic dawa) के डॉक्टर से परामर्श जरूर लें|

2 – कैल्केरा कार्बनिका दवा – mote hone ki dawa homeopathic

वजन बढ़ाने और मोटे होने के लिए यह दवा सबसे बेहतर मानी जाती है, इसके सेवन से आपकी भूख जल्दी बढ़ती है| आपके हिसाब से दवाई की उचित मात्रा कया होगी इसकी जानकारी डॉक्टर से लेने के बाद ही दवाई का सेवन करें, उचित मात्रा में दवाई का सेवन करने से आपको बहुत जल्द लाभ प्राप्त होगा|

3 – SBL Condurango Dilution – jaldi mote hone ki homeopathic dawa

sbl कंपनी की यह दवा आपके पाचन तंत्र को सही करके आपकी भूख को बढ़ाने में मददगार होती है, किसी होम्योपैथिक के डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही दवाई का सेवन करें| उचित मात्रा में नियमित रूप से इस दवाई (mote hone ki homeopathic dawa) का सेवन करने से बहुत जल्द आपको लाभ प्राप्त होगा|

4 – जोंडिला फोर्टे सिरप  –  vajan badhane ki homeopathic dawa

जोडीला फोर्टे सिरप आपको होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा, अगर आपको भूख कम लगती है तो यह सिरप आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है| रोजाना सुबह और शाम को खाना खाने से लगभग 30 मिनट पहले एक ढक्कन दवाई पी लें उसके 30 मिनट बाद खाना खा लें, बहुत जल्द आपकी भूख बढ़ने लगेगी और धीरे धीरे आपके वजन में भी इजाफा (mote hone ki dawa) होने लगेगा|

5 – अल्फ़ा व्हे – jaldi vajan badhane ki homeopathic dawa

वजन बढ़ाने में होम्योपैथिक दवा भी काफी कारगार साबित होती है, अल्फा व्हे दवा आपके वजन को बढ़ाने में काफी सहायक होती है, रोजाना सुबह शाम को एक गिलास हल्के गर्म दूध में एक चम्मच अल्फा व्हे दवा (mote hone ki dawa homeopathic ) डालकर अच्छी तरह से मिलकर पी लें, धीरे धीरे आपकी भूख और वजन बढ़ने लगेगा|

हम आशा करते है की आपको हमारा लेख तेजी से वजन बढ़ाने और मोटे होने की दवा (mote hone ki dawa) पसंद आया होगा, हमारे द्वारा बताई गई दवाई का इस्तेमाल करके आपको काफी जल्द प्राप्त होगा, लेकिन हम आपको सलाह देंगे की किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन करने से पहले एक बारे किसी चिकित्सक से परामर्श जरूर लें| अगर आपको हमारा लेख मोटे होने की दवाई पसंद नहीं आया है तो आप गूगल या बिंग पर भी मोटे होने की दवा (mote hone ki dawa) लिखकर सर्च कर सकते है, वहां पर आपको काफी सारी साइट्स मिल जाएंगी जो आपको मोटे होने की दवा (mote hone ki dawa) के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सकती है

वजन बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवा बताइए, मोटे होने की होम्योपैथिक दवा बताइए

मोटे होने की दवा इन हिंदीमोटा होने की मेडिसिन का नाम

error: Content is protected by DCMA !!