web analytics
Fri. Jun 2nd, 2023
अस्थमा की होम्योपैथिक दवा & इलाज | 8 best homeopathic medicine for asthma

दमा की होम्योपैथिक दवा (homeopathic medicine for asthma in hindi) – अस्थमा की परेशानी से पीड़ित इंसान अस्थमा का इलाज करने के लिए होम्योपैथिक दवा या घरेलू उपाय अपनाना ज्यादा पसंद करता है| आज हम अपने इस लेख में आपको अस्थमा का होम्योपैथिक इलाज या अस्थमा की होम्योपैथिक दवा के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है| अस्थमा की होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से आपको फायदा थोड़ी देर से हो सकता है लेकिन इसका असर स्थाई होता है|

हालाँकि अस्थमा का होम्योपैथिक इलाज करने से पहले आपको अस्थमा के लक्षण के बारे में जानना भी बहुत जरुरी क्योंकि अगर आपको अस्थमा के लक्षणों के बारे में जानकारी होती है तो आपको इलाज करने में आसानी हो जाती है| अगर आप अस्थमा का इलाज घरेलू उपाय से करना चाहते है तो आप हमारे दूसरे पेज अस्थमा के घरेलू उपाय में पढ़ सकते है|

आज के ज़माने में अधिकतर इंसान अपनी परेशानी का हल इंटरनेट पर ढूंढ़ता है अस्थमा का होम्योपैथिक इलाज ढूंढ़ने के लिए इंसान अस्थमा की होम्योपैथिक दवा, अस्थमा की होम्योपैथिक दवा का नाम बताओ, दमा की होम्योपैथिक दवा का नाम, अस्थमा के लिए बेस्ट होम्योपैथिक दवा, होम्योपैथिक में अस्थमा के लिए दवा का नाम, homeopathic medicine for asthma, Dama ki homeopathic medicine, asthma ki homeopathic medicine इत्यादि लिखकर सर्च करता है| चलिए अब हम आपको अस्थमा की होम्योपैथिक दवा के बारे में बताते है

अस्थमा की होम्योपैथिक दवा & इलाज | 8 best homeopathic medicine for asthma

अस्थमा की होम्योपैथिक दवा | अस्थमा का होम्योपैथिक इलाज | homeopathic medicine for asthma in hindi

अस्थमा या दमा का इलाज होम्योपैथिक दवा से भी किया जा सकता है| चलिए अब हम आपको अस्थमा की होम्योपैथिक दवा (asthma ki homeopathic medicine) के बारे में बताने जा रहे है, लेकिन नीचे बताई गई किसी भी दवा का सेवन अपनी मर्जी से नहीं करना चाहिए| होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से पहले होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श जरूर करें, दमा की होम्योपैथिक दवा का नाम (Dama ki homeopathic medicine) निम्न प्रकार है-

अस्थमा की होम्योपैथिक दवा है आर्सेनिकम एल्बम (Arsenicum album : homeopathic medicine for asthma)

अस्थमा का होम्योपैथिक इलाज सबसे बेहतर माना जाता है, अगर आप अस्थमा की परेशानी से पीड़ित है तो आपके लिए होम्योपैथी दवा (homeopathy medicine for asthma) आर्सेनिकम एल्बम फायदेमंद साबित हो सकती है| नियमित रूप से होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम का सेवन करने से बहुत जल्द अस्थमा के लक्षण जैसे खांसी, सांस लेते समय घरघराहट होना और सांस लेने में तकलीफ इत्यादि में आराम मिलता है| अगर आपको आधी रात के आसपास अस्थमा की परेशानी ज्यादा होती है तो भी यह दवा काफी असरदायक होती है, होम्योपैथिक डॉक्टर से अपनी बीमारी की गंभीरता के अनुसार उचित मात्रा की जानकारी लेने के बाद दवा सेवन करने से जल्द फायदा मिलता है|

अस्थमा की होम्योपैथिक दवा का नाम है स्पोंजिया टोस्टा (Spongia Tosta : homeopathic medicine for asthma )

कुछ मामलो में आपने देखा होगा की अस्थमा में सूखी खांसी आती है, सूखी खांसी आने खाँसियो के मुकाबले ज्यादा परेशानी करती है| कई बार खांसी एक साथ गहरी आवाज की समस्या भी होती है ऐसे में अस्थमा की होम्योपैथिक दवा स्पोंजिया टोस्टा आपके लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित हो सकती है| होम्योपैथिक दवा (homeopathy medicine for asthma) का सेवन नियमित रूप से करने से बहुत जल्द अस्थमा के साथ साथ सूखी खांसी की परेशानी से आराम दिलाती है| होम्योपैथिक दवा स्पोंजिया टोस्टा का सेवन करने से पहले होम्योपैथिक चिकित्सक से सलाह जरूर लें|

अस्थमा की होम्योपैथिक दवा है एंटीमोनियम टार्टारिकम(Antimonium Tartaricum : homeopathic medicine for asthma)

अगर आपको अस्थमा की परेशानी में खांसी बहुत ज्यादा हो रही है तो इस तरह की परेशानी में अस्थमा को होम्योपैथिक दवा एंटीमोनियम टार्टारिकम काफी फायदेमंद साबित होती है| जब किसी भी इंसान को बहुत ज्यादा खांसी होती है तो पीड़ित के फेफड़ो में परेशानी होने लगती है और सांस लेने में दिक्कत आने लगती है| नियमित रूप से होम्योपैथिक दवा (homeopathy medicine for asthma) एंटीमोनियम टार्टारिकम का सेवन करने से अस्थमा की परेशानी से राहत दिलाने के साथ साथ अत्यधिक खांसी की समस्या को कम करने में सहायक होती है|

दमा की होम्योपैथिक दवा है इपेकैक और सांबुकस नाइग्रा( Ipecac and Sambucus Nigra : homeopathic medicine for asthma)

पहले के समय में अस्थमा या दवा की परेशानी बुजुर्गो में देखने को मिलती है लेकिन आज के समय में अस्थमा की परेशानी जवानो और बच्चो में भी देखने को मिलती है| इस प्रकार के अस्थमा का होम्योपैथिक इलाज (homeopathy for asthma) करने के लिए अस्थमा की होम्योपैथिक दवा (asthma ki homeopathic medicine) इपेकैक और सांबुकस नाइग्रा को काफी फायदेमंद माना जाता है| अगर आपके बच्चे की छाती में बलगम जमा होने के साथ साथ बहुत ज्यादा खांसी हो रही है और सांस लेने में परेशानी हो रही है तो यह होम्योपैथिक दवा लाभकारी साबित होती है|

नियमित रूप से इपेकैक और सांबुकस नाइग्रा को लेने से खांसी, घुटन, सांस लेने में तकलीफ के साथ साथ रात में अचानक खांसी और घुटन महसूस होने की समस्या से आराम मिलता है| होम्योपैथिक दवा (homeopathy medicine for asthma) इपेकैक और सांबुकस नाइग्रा का इस्तेमाल कभी भी अपनी मर्जी से नहीं करना चाहिए, पहले होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही इस दवा का सेवन करें|

दमा की होम्योपैथिक दवा है नक्स वोमिका (Nux Vomica : homeopathic medicine for asthma )

अगर आप सर्दियों के मौसम में होने वाले अस्थमा से पीड़ित है तो अस्थमा की होम्योपैथी दवा नक्स वोमिका आपके लिए बेहतरीन दवा साबित हो सकती है| सर्दियों के मौसम में पीड़ित को घरघराहट और दबी हुई सांस के साथ खांसी की समस्या और दिन में खांसी कफ के साथ होती है लेकिन रात में सूखी खांसी की समस्या हो सकती है| होम्योपैथिक दवा नक्स वोमिका अस्थमा या गैस्ट्रिक अस्थमा का इलाज करने में भी बहुत मददगार साबित होती है। नियमित रूप से नक्स वोमिका का सेवन करने से जल्द अस्थमा की परेशानी में आराम मिलता है, होम्योपैथिक डॉक्टर से उचित मात्रा की जानकारी लेने के बाद सेवन करें|

Aspidosperma Q – Homeopathic medicine for Cardiac asthma

अगर आप Cardiac asthma की परेशानी से पीड़ित है तो आपके लिए होम्योपैथिक दवा Aspidosperma Q आपके लिए बेहतरीन दवा साबित हो सकती है| Cardiac asthma से पीड़ित इंसान के फेफड़ो में कमजोरी आ जाती है, नियमित रूप से Homeopathic medicine for Cardiac asthma का सेवन करने से फेफड़ों को शक्ति मिलने के साथ साथ ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ती है| लेकिन कार्डियक अस्थमा से पीड़ित इंसान को अपनी मर्जी से किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए, होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद दवा का सेवन करें|

पुराने अस्थमा की होम्योपैथिक दवा का नाम है Cassia Sop Q

अगर आपको सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत हो रही हो या आप पुराने अस्थमा की परेशानी से पीड़ित है तो आपके लिए होम्योपैथिक दवा Cassia Sop Q लाभकारी है| जब किसी भी इंसान को अस्थमा की परेशानी से पीड़ित होता है और वो समय से अस्थमा का इलाज नहीं करवाता है तो इस प्रकार के अस्थमा को पुराना अस्थमा कहा जाता है| पुराने अस्थमा का होम्योपैथिक इलाज करने के लिए आप होम्योपैथिक दवा Cassia Sop Q का सेवन कर सकते है| नियमित रूप से इस दवा (homeopathy medicine for asthma) का सेवन करने से जल्द आराम मिलता है|

दमा की होम्योपैथिक दवा का नाम है Sanguinaria can 30

यह तो हम सभी जानते है की आज के समय में अपच की समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिलती है, लेकिन कया आप जानते है की अपच की वजह से भी अस्थमा की परेशानी होती है| अगर आप अपच के कारण अस्थमा की परेशानी का सामना कर रहे है तो अस्थमा की होम्योपैथिक दवा (Asthma Treatment In Homeopathy) आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है| नियमित रूप से होम्योपैथिक दवा Sanguinaria can 30 का सेवन करने से जल्द अपच और अस्थमा की परेशानी में आराम मिलता है| लेकिन हम आपको सलाह देंगे की होम्योपैथिक दवा Sanguinaria can 30 का सेवन करने से पहले होम्योपैथिक डॉक्टर से परामर्श जरूर लें|

ऊपर बताई गई अस्थमा की बेस्ट होम्योपैथिक दवा का सेवन कभी भी अपनी मर्जी से नहीं करना चाहिए| अपनी मर्जी से सेवन करने से आपको नुक्सान भी हो सकता है| अगर आप दमा की होम्योपैथिक दवा (Asthma Treatment In Homeopathy) का सेवन कर रहे है तो आपको अस्थमा में परहेज भी जरूर करना चाहिए|

निष्कर्ष – हम आशा करते है की आपको हमारे लेख अस्थमा की होम्योपैथिक दवा या दमा का होम्योपैथिक इलाज मर दी गई जानकारी पसंद आई होगी लेकिन अगर आप अस्थमा का होम्योपैथिक इलाज (Asthma Treatment In Homeopathy) के बारे में और अधिक जानना चाहते है तो आप गूगल या बिंग पर अस्थमा का होम्योपैथिक इलाज (Asthma Treatment In Homeopathy) या अस्थमा की बेस्ट होम्योपैथिक दवा लिखकर सर्च कर सकते है|

error: Content is protected by DCMA !!