यूरिन में जलन के घरेलू उपाय (Home Remedies For burning urine) – पेशाब में जलन की समस्या किसी भी महिला या पुरुष को हो सकती है, पेशाब में जलन की परेशानी बहुत ज्यादा गंभीर परेशानी नहीं होती है लेकिन कुछ मामलो में जलन इतनी ज्यादा होती है जिससे इंसान परेशान हो जाता है| पेशाब में जलन की समस्या को दूर करने के लिए अधिकतर महिला या पुरुष घरेलु नुस्खों को अपनाना पसंद करते है| पेशाब में जलन की समस्या से पीड़ित इंसान इंटरनेट पर पेशाब में जलन होने का कारण, पेशाब में जलन क्यों होती है?, यूरिन में जलन के घरेलू उपाय, पेशाब में जलन के घरेलू उपाय, पेशाब जलन के घरेलू उपचार, पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा, पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा और यूरिन में जलन के घरेलू उपाय और यूरिन में जलन की आयुर्वेदिक दवा इत्यादि लिखकर सर्च करता है|
आज हम अपने इस लेख में पेशाब में जलन के घरेलू उपाय या पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा की जानकारी उपलब्ध करा रहे है| लेकिन पेशाब में जलन के घरेलू उपाय जानने से पहले आपको पेशाब में जलन होने के कारण के बारे में भी जानकारी होना बहुत जरुरी है क्योंकि अगर आपको पेशाब में जलन के कारण के बारे में जानकारी होती है तो आपको इलाज करने में कुछ आसानी हो जाती है|
डिस्यूरिया कया है ? ( what is Dysuria in hindi )?
पेशाब में जलन की परेशानी को डिस्यूरिया के नाम से जाना जाता है, पेशाब में जलन डिस्यूरिया की परेशानी होने का प्रमुख कारण होता है संक्रमण। हालांकि डिस्यूरिया की परेशानी पुरुषो के मुकाबले महिलाओ में ज्यादा देखने को मिलती है, महिलाऐं डिस्यूरिया की परेशानी का जिक्र जल्दी से किसी के साथ नहीं करती है क्योंकि उन्हें शर्म महसूस होती है ऐसे में अधिकतर महिलाऐं इंटरनेट पर डिस्यूरिया का घरेलू इलाज, डिस्यूरिया होने के कारण कया है?, डिस्यूरिया का घरेलू उपचार, डिस्यूरिया का रामबाण इलाज, डिस्यूरिया की घरेलू दवा, डिस्यूरिया की आयुर्वेदिक दवा, dysuria treatment in hindi इत्यादि लिखकर उपाय ढूंढ़ती है| डिस्यूरिया की परेशानी से छुटकारा आप घरेलू नुस्खे अपनाकर भी कर सकते है, चलिए अब हम आपको डिस्यूरिया या पेशाब में जलन के घरेलू उपाय के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है|
यूरिन & पेशाब में जलन के कारण
पेशाब में जलन के घरेलू उपाय जानने से पहले आपको पेशाब में जलन के कारण पता होने चाहिए| अगर पेशाब में जलन होने के कारण इंसान को पहले से पता होते है तो पेशाब में जलन का इलाज करने में आसानी हो जाती है, चलिए अब हम आपको पेशाब में जलन होने के कारण के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है-
- पेशाब में जलन का कारण मूत्र पथ संक्रमण भी होता है, मूत्र पथ में संक्रमण होने की वजह से पेशाब में जलन और दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है|
- जब किसी भी इंसान के शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो पानी की कमी से डीहाइड्रेशन की परेशानी हो जाती है, पेशाब में जलन का कारण डिहाइड्रेशन भी होता है|
- अगर किसी इंसान के शरीर में मौजूद किडनी में स्टोडन की परेशानी होती है तो स्टोन की वजह से संक्रमण होने की सम्भावना प्रबल होती है| संक्रमण की वजह से भी पेशाब में जलन की समस्या हो जाती है|
- पेशाब में जलन होने का कारण लीवर की समस्यां भी होती है|
- पेट में इन्फेक्शन और अल्सणर जैसी परेशानियो की वजह से पेशाब में जलन की समस्या हो सकती है|
- महिलाओ में पेशाब में जलन की समस्या प्रेगनेंसी के समय ज्यादा देखने को मिलती है, प्रेग्नेंसी के समय महिलाओ के शरीर में काफी बदलाव होते है|
- अगर किसी पुरुष के वीर्यकोष में संक्रमण की समस्या हो जाती है तो संक्रमण की वजह से भी पेशाब में जलन की परेशानी हो सकती है|
- यूरिन & पेशाब में जलन और दर्द होने का कारण यौन संचारित रोग भी होते है|
- पुरुषो के शरीर में मौजूद प्रॉस्टेट ग्रंथि किन्ही कारणों से बड़ जाती है तो प्रॉस्टेट ग्रंथि के बढ़ने की वजह से भी पेशाब में जलन की समस्या हो सकती है|
- मधुमेह रोग भी पेशाब में जलन का कारण होता है|
- अधिक तीखा या मसालेदार भोजन की वजह से भी पेशाब में जलन की समस्या हो सकती है|
पेशाब में जलन के घरेलू उपाय (Home Remedies For burning urine in hindi)
पेशाब में जलन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू नुस्खों (dysuria treatment in hindi) का सहारा ले सकते है| चलिए अब हम आपको पेशाब में जलन के घरेलू उपाय और पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा की बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है –
पेशाब में जलन का घरेलू उपचार है दही (curd : Home Remedies For burning urine in hindi)
आमतौर पर आपने काफी सारे इंसान ऐसे देखे होंगे जो बारह महीनो खाने के साथ दही का सेवन जरूर करते है| दरसल दही हमारे पेट और शरीर के लिए लाभकारी होने के साथ कई सारी परेशानियो को दूर करने में सहायक होती है| पेशाब में जलन क प्रमुख कारण बैक्टीरिया होता है, दही में मौजूद औषधीय गुण और पोषक तत्व बैक्टीरिया को समाप्त करने में मददगार साबित होते है| नियमित रूप से खाने के साथ दही का सेवन करने से बहुत जल्द पेशाब में जलन की समस्या से छुटकारा मिल जाता है| कुछ इंसान दही को यूरिन या पेशाब में जलन के घरेलू उपाय और पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा के रूप में भी जानते है|
पेशाब में जलन का घरेलू उपाय है बेकिंग सोडा (dysuria treatment in hindi)
शायद ही कोई घर हो जिसमे बेकिंग सोडा का उपयोग ना होता हो, बैंकिग सोडा का उपयोग खाने बनाने के साथ साथ कई सारी परेशानियो को दूर करने में सहायक होता है| लेकिन कया आप जानते है की बेकिंग सोडा पेशाब में जलन की समस्या को समाप्त करने में भी फायदेमंद होता है, बेकिंग सोडा में मौजूद औषधीय गुण और तत्व पेशाब में जलन की समस्या को समाप्त करने में मददगार साबित होते है| पेशाब में जलन से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले एक गिलास पानी लेकर उसमे लगभग एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिलाकर पी लें| पेशाब में जलन के घरेलू उपाय को नियमित रूप से सुबह खाली पेट पीने से कुछ दिनों में ही पेशाब में जलन से छुटकारा मिल जाता है| बेकिंग सोडा को पेशाब & यूरिन में जलन के घरेलू उपाय या पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा भी कह सकते है|
पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा है सेब का सिरका (Home Remedies For burning urine in hindi)
अगर आप पेशाब में जलन और दर्द की समस्या से पीड़ित है और आप पेशाब में जलन के घरेलू उपाय या पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा सर्च कर रहे है तो सेब का सिरका आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है| सेब के सिरके में मौजूद एंटीबैक्टेरियल और एंटीफंगल गुण पेशाब में जलन और दर्द को कम करने में सहायक साबित होते है| सबसे पहले एक गिलास गुनगुना पानी लेकर उसमे एक चम्मच सेब का सिरका और एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिलाकर पी लें, नियमित रूप से इस घरेलू नुस्खे को करने से जल्द ही आपको पेशाब में जलन की समस्या से निजात मिल जाती है|
पेशाब में जलन का घरेलू उपचार है नींबू (Home Remedies For burning urine in hindi)
नींबू का इस्तेमाल लगभग सभी घरो में किसी ना किसी रूप में किया जाता है, गर्मियों के मौसम में नींबू पानी या शिकंजी पीना लगभग सभी को पसंद होता है, नींबू हमारे शरीर के लिए भी लाभदायक होता है| नींबू में मौजूद औषधीय गुण और पोषक तत्व पेशाब में जलन की समस्या को समाप्त करने में मददगार साबित होते है, अगर आप पेशाब में जलन की समस्या से ग्रसित है और आप पेशाब में जलन के घरेलू उपाय या पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा ढूंढ रहे है तो नींबू आपके लिए फायदेमंद हो सकता है| सबसे पहले एक गिलास गुनगुना पानी लेकर उसमे एक नींबू का रस और एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिलाकर पीने से लाभ मिलता है| नियमित रूप से यूरिन में जलन के घरेलू उपाय का सेवन सुबह खाली पेट पीने से कुछ दिनों में ही पेशाब में जलन की समस्या (dysuria treatment in hindi) समाप्त हो जाती है|
यूरिन & पेशाब में जलन की का घरेलू उपाय है अदरक (Home Remedies For burning urine in hindi)
जब किसी भी महिला या पुरुष को पेशाब में जलन की समस्या होने पर इंसान काफी ज्यादा परेशान हो जाता है क्योंकि कुछ मामलो में जलन काफी ज्यादा होती है| पेशाब में जलन होने पर अगर आप पेशाब में जलन के घरेलू उपाय या पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा अपनाना चाहते है तो अदरक आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है| अदरक में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवाइरल और औषधीय गुण पेशाब में जलन की समस्या से आराम दिलाने में मददगार साबित होते है| सबसे पहले थोड़ा सा अदरक लेकर उसे छील कर पीस लें, फिर इसे छान कर अदरक का रस निकाल लें, निकले हुए रस में एक चम्मच रस और एक चम्मच शहद लेकर दोनों को अच्छी तरह मिलाकर पी लें, इस उपाय को करने से कुछ दिनों में ही पेशाब में जलन की समस्या से छुटकारा (dysuria treatment in hindi) मिल जाता है|
यूरिन में जलन का घरेलू उपाय है खीरा (Home Remedies For burning urine in hindi)
हालाँकि खीरे की फसल गर्मियों में आती है लेकिन आजकल खीरे आपको बारह महीनो मिलते है| गर्मियों के मौसम में खीरे का उपयोग सबसे ज्यादा होता है खीरे में 90% से ज्यादा पानी होता है और खीरे की तासीर ठंडी होती है| अगर आप पेशाब में जलन के घरेलू उपाय या पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा सर्च कर रहे है तो खीरा आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, यूरिन में जलन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले एक या दो खीरे को अच्छी तरह से धोकर उन्हें छील लें, फिर खीरे को छोटे टुकड़े में काटकर ग्राइंडर की मदद से महीन पीसकर छान लें| फिर एक कप छने हुए खीरे के रस में थोड़ा सा नींबू का रस और एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिलाकर पी लें, नियमित रूप से दिन में दो से तीन बार खीरे के रस का सेवन करने से बहुत जल्द पेशाब में जलन की समस्या से आराम मिलता है|
पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा है धनिए के बीज (dysuria treatment in hindi)
धनिए के बीज में मौजूद एंटीबैक्टेरियल, औषधीय गुण और पोषक तत्व पेशाब में जलन का इलाज या डायसुरिया का इलाज करने में सहायक होते है| अगर आप पेशाब में जलन के घरेलू उपाय या डायसुरिया की आयुर्वेदिक दवा सर्च कर रहे है तो धनिए के बीज आपके लिए लाभकारी साबित हो सकते है| सबसे पहले थोड़े से धनिए के बीज लेकर उन्हें महीन पीसकर चूर्ण बना लें, फिर लगभग 3 कप पानी लेकर उसमे 1 चम्मच धनिए के बीज का चूर्ण डालकर अच्छी तरह से भिगोकर रात भर के लिए रख दें| अगली सुबह मिश्रण में थोड़ा सा गुड़ डालकर अच्छी तरह से मिला लें, फिर इस पानी को तीन हिस्सों में बाँट लें| पहले हिस्से को सुबह, दूसरे हिस्से को दोपहर में और तीसरा हिस्सा शाम को पी लें, नियमित रूप से इस घरेलू नुस्खे को करने से जल्द लाभ मिलता है|
पेशाब में जलन का अचूक उपाय है मेथी के बीज (Home Remedies For burning urine in hindi)
मेथी के बीज में मौजूद औषधीय गुण और पोषक तत्व पेशाब में जलन का इलाज करने में सहायक होते है| अगर आप पेशाब में जलन की समस्या का सामना कर रहे है और आप पेशाब में जलन के घरेलू उपाय या डायसुरिया की आयुर्वेदिक दवा सर्च कर रहे है तो मेथी के बीज आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है| सबसे पहले एक कप पानी लेकर उसमे एक चम्मच मेथी के बीज भिगो कर रात भर के लिए रख दें, अगले दिन सुबह पानी को छान लें, फिर छने हुए पानी में लगभग आधा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिला कर पी लें| पेशाब में जलन के घरेलू उपाय को नियमित रूप से सुबह खाली पेट पीने से जल्द राहत प्राप्त होती है|
पेशाब में जलन का रामबाण इलाज है पानी (dysuria treatment in hindi)
जल ही जीवन है यह बात लगभग सभी ने सुनी ही होगी, यह बात सच भी है क्योंकि पानी की कमी अगर शरीर में हो जाती है है तो इंसान काफी सारी परेशानी जैसे डिहाइड्रेशन, शारीरिक कमजोरी, पेशाब में जलन इत्यादि हो सकती है| अगर आप पेशाब में जलन की समस्या का सामना कर रहे है तो पानी आपकी इस परेशानी को दूर करने में सहायक होता है| नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है और पेशाब में जलन जैसी समस्याओ से भी छुटकारा मिल जाता है|
पेशाब में जलन और दर्द की घरेलू दवा है गर्म सेंक (Home Remedies For burning urine in hindi)
कुछ मामलो में पेशाब में जलन के साथ साथ दर्द की समस्या भी हो जाती है, ऐसे में इंसान बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है| गर्म सेंक की गर्माहट से मूत्राशय पर दबाव कम होता है और दर्द से भी आराम मिलता है, सबसे पहले तवा लेकर उसे गैस पर गर्म होने के लिए रख दें, जब तवा गर्म हो जाएं तो गैस बंद कर दें और एक कपड़ा या तौलिया लेकर तवे पर पर रखें फिर जितना आप बर्दाश्त कर सकें कपडे को उतना करके पेट के निचले हिस्से पर रख कर सिकाई करें| कपडे के ठंडा होने पर दोबारा से तवे पर गर्म करके पेट पर रखें, लगभग 5 से 10 मिनट सिकाई करने से आराम मिलता है, अगर आपके पास हीटिंग पैड है तो आप उससे भी सिकाई कर सकते है|
पेशाब में जलन की घरेलू दवा है ठंडा दूध – Peshab me jalan ki gharelu dawa
अगर आप भी पेशाब में होने वाली जलन की समस्या से पीड़ित है और आप पेशाब में जलन को दूर करने के लिए पेशाब में जलन के घरेलू उपाय या पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा सर्च कर रहे है तो ठंडा दूध भी आपके लिए लाभकारी हो सकता है| ठंडा दूध पीने से पेट को ठंडक मिलती है और शरीर का तापमान भी संतुलित रहता है, पेशाब में जलन की समस्या को दूर करने के लिए एक या दो इलाइची के दानो को निकालकर पीस लें, फिर एक गिलास ठंडा दूध बिना मलाई वाला लेकर उसमे इलाइची का चूर्ण डालकर अच्छी तरह से मिलकर पीने से जल्द ही पेशाब में जलन और दर्द से आराम मिलता है।
- और अधिक पढ़ें – यूरिन इन्फेक्शन के इलाज के घरेलू उपाय & दवा
- और अधिक पढ़ें – बार बार पेशाब आने के कारण & घरेलू उपाय
- और अधिक पढ़ें – पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय
पेशाब में जलन की समस्या से बचने के लिए जरुरी टिप्स
पेशाब में जलन का इलाज आप पेशाब में जलन के घरेलू उपाय अपनाकर भी कर सकते है| लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स की जानकारी उपलब्ध करा रहे है जिन्हे अपनाकर आप आसानी से पेशाब में जलन की समस्या को होने से रोक सकते है| पेशाब में होने वाली जलन से बचने के लिए टिप्स निम्न प्रकार है –
- अगर आप पेशाब में जलन की समस्या का सामना कर रहे है या आप अपने आपको पेशाब में जलन जैसी समस्या से बचना चाहते है तो नियमित रूप से एक ग्लास नारियल पानी जरूर पियें।
- प्रत्येक महिला या पुरुष को तनाव और चिंताओं से दूर रहना चाहिए|
- अधिक तला या तेज मिर्च मसालेदार आहार का सेवन करने से बचना चाहिए|
- महिलाओ को अपनी साफ़ सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए, जनानंगो और उसके आस पास के क्षेत्र को एकदम साफ़ और ड्राई रखना चाहिए| मासिक धर्म के समय सैनिटरी पैड समय पर बदलते रहे, थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए घातक हो सकती है|
- महिलाओ को मल त्याग्ने के बाद आगे और पीछे के क्षेत्र को अच्छे से धो कर साफ करना चाहिए|
- पेशाब में जलन का कारण टाइट कपडे और जीन्स भी होता है इसीलिए ज्यादा टाइट कपड़ो को पहनने से बचना चाहिए|
- कॉटन के अंडरवियर पहनने चाहिए|
- शारीरिक संबंध बनाते समय सुरक्षा का खास ख्याल रखें और सम्बन्ध बनाने के तुरंत बाद पेशाब जरूर करें अगर आप पेशाब करने में देरी करते है तो संक्रमण हो सकता है| सम्बन्ध बनाने के बाद अपने जनानंगो को भी अच्छी तरह से धोकर साफ करना चाहिए|
- कैफीन युक्त पदार्थो का सेवन सिमित या उचित मात्रा में करें, अधिक मात्रा में करने से आपको नुक्सान हो सकता है|
- विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थो का सेवन लाभकारी होता है|
- अगर आप पेशाब में जलन की समस्या से बचना चाहते है तो कभी भी पेशाब को रोकना नहीं चाहिए अगर आपको पेशाब आ रहा है तो तुरंत पेशाब करने जाएं, अधिक या लम्बे समय तक पेशाब रोकने से आपको कई सारी परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है|
- शराब, धूम्रपान और मादक पदार्थो का सेवन नहीं करना चाहिए|
पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा, डिस्यूरिया की होम्योपैथिक दवा
जब कोई भी महिला या पुरुष पेशाब में जलन की समस्या से पीड़ित होता है तो वो अपनी इस बिमारी से निजात दिलाने के लिए पेशाब में जलन के घरेलू उपाय या पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल करना पसंद करते है क्योंकि घरेलू नुस्खे और होम्योपैथिक दवा का असर भले ही थोड़ी देर से होता है लेकिन इलाज स्थाई होता है| पेशाब में जलन से पीड़ित इंसान इंटरनेट पर पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा, पेशाब में जलन का होम्योपैथिक इलाज, पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा इन हिंदी, पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा का नाम कया है?, पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा कौन सी है? पेशाब में जलन और दर्द की होम्योपैथिक दवा, पेशाब में जलन का होम्योपैथिक इलाज और पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा का नाम बताओ इत्यादि लिखकर सर्च करते है|
पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से काफी जल्द लाभ मिलता है लेकिन हम आपको सलाह देंगे की पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा का सेवन कभी भी अपनी मर्जी से नहीं करना चाहिए, किसी भी होम्योपैथिक दवा का सेवन हमेशा होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए| अगर आप अपनी मर्जी से किसी भी होम्योपैथिक दवा का सेवन करते है तो कुछ मामलो में आपको फायदे की जगह नुक्सान भी हो सकता है| चलिए अब हम आपको पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है-
पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा इन हिंदी है नक्स वोमिका
पेशाब में जलन की समस्या से परेशान है तो होम्योपैथिक दवा नक्स वोमिका आपके लिए फायदेमंद हो सकती है| अगर आपको पेशाब में जलन को ठीक करने के साथ साथ कुछ अन्य लक्षण जैसे मूत्राशय में संक्रमण, पेशाब में जलन के साथ साथ दर्द होना, पेशाब में तेज जलन के साथ पूरा पेशाब ना आना, थोड़ी थोड़ी देर में पेशाब आना महसूस होना, पेशाब बूँद बूँद करके आना और मूत्राशय में पथरी इत्यादि को भी ठीक करने में मददगार होती है| पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा नक्स वोमिका का लाभ जल्दी और पूर्ण लेने के लिए आपको दवा का सेवन उचित मात्रा में करना चाहिए, इसीलिए बीमारी की गंभीरता के हिसाब से डॉक्टर आपको दवा की उचित मात्रा की जानकारी देते है|
पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा का नाम है कैंथारिस वेसिकाटोरिया
अगर आप पेशाब में जलन, यूटीआई और किडनी से संबंधित समस्या का सामना कर रहे है तो होम्योपैथिक दवा कैंथारिस वेसिकाटोरिया आपके बेहतरीन दवा साबित हो सकती है| अगर आप मूत्रमार्ग में पथरी की समस्या है, गोनोरिया इन्फेक्शन की वजह से पेशाब में दर्द होना, बार बार तेज पेशाब आना, पेशाब करने से पहले या पेशाब करते समय या पेशाब करने के बाद पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द की परेशानी होना, बिना पेशाब करें भी मूत्रमार्ग में लगातार जलन की दिक्कत होना और पेशाब में जलन इत्यादि समस्याओ में से किसी भी समस्या से पीड़ित है तो होम्योपैथिक दवा कैंथारिस वेसिकाटोरिया आपकी परेशानी को दूर करने में सहायक होती है|
पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा है लाइकोपोडियम क्लैवाटम
अगर आप शारीरिक रूप से कमजोर है, कब्ज की समस्या से पीड़ित रहते है और पेशाब में जलन की समस्या से पीड़ित है तो पेशाब में जलन की होम्योपैथिक दवा लाइकोपोडियम क्लैवाटम का सेवन करने से आपको फायदा मिलता है| होम्योपैथिक दवा लाइकोपोडियम क्लैवाटम पेशाब में जलन की समस्या को दूर करने के साथ साथ अन्य लक्षण जैसे पथरी की वजह से पेशब में दर्द, प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने की वजह से पेशाब में दर्द या जलन, पेशाब करते समय बहुत तेज दर्द होना, पेशाब करने के बाद जलन होना, बार बार पेशाब आना और दिन के मुकाबले रात में ज्यादा पेशाब आना, पेशाब करते समय दर्द और पेट के निचले हिस्से में भारीपन महसूस होना इत्यादि को भी खत्म करने में सहायक होती है| डॉक्टर से परामर्श के बाद दवा की सही और सटीक मात्रा में सेवन करने से बहुत जल्द लाभ मिलता है|
पेशाब में जलन होने पर क्या खाएं (Peshab me jalan kam karne ke liye diet)
जब कोई भी महिला या पुरुष पेशाब में जलन की समस्या से ग्रसित होता है तो उसके मन में यह सवाल भी आता है की उन्हें पेशाब में जलन होने पर कया खाना चाहिए या पेशाब में जलन होने पर कया खाएं| अगर आप अपने खाने पीने में सावधानियां नहीं बरतते है तो आपकी परेशानी कम होने की बजाय बड़ सकती है, चलिए सबसे पहले हम आपको पेशाब में जलन होने पर किन चीजों का सेवन करना चाहिए उनकी जानकारी उपलब्ध करा रहे है –
- लहसुन का सेवन फायदेमंद होता है, लहसुन का सेवन आप सीधे तोर पर भी कर सकते है|
- विटामिन सी युक्त फल जैसे नींबू, करोंदा, संतरा, कीवी और टमाटर इत्यादि का सेवन लाभकारी होता है|
- ताज़ी सब्जियां और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए|
- पानी भरपूर मात्रा में पीना चाहिए, शरीर में पानी की कमी होने से काफी सारी परेशानियां हो सकती है|
- दही, छाछ का सेवन लाभकारी होता है|
पेशाब में जलन में क्या नहीं खाना चाहिए?
ऊपर आपने जाना की आपको पेशाब में जलन होने पर किन चीजों का सेवन करना चाहिए, चलिए अब हम आपको पेशाब में जलन होने पर कया नहीं खाना चाहिए या पेशाब में जलन होने पर परहेज के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है
- पेशाब में जलन से पीड़ित इंसान को कैफीन युक्त पेय पदार्थो का सेवन करने से बचना चाहिए|
- शराब और अन्य मादक पदार्थो से परहेज करना चाहिए|
- अधिक तला हुआ और अधिक मिर्च मसाले वाले भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए|
- पेशाब में जलन की समस्या होने पर मीठे पेय पदार्थ और चीनी से बने पदार्थो का सेवन करने परहेज करें|
- मांसाहारी खाद्य पदार्थों का सेवन करने से पेशाब में जलन की समस्या बड़ सकती है, इसीलिए मांसाहारी चीजों से परहेज करें।
हम आशा करते है की आपको हमारे लेख पेशाब में जलन के घरेलू उपाय (Home Remedies For burning urine in hindi) या पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी पसंद आई होगी लेकिन किन्ही कारणों से अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कम लग रही है या पसंद नहीं आई है तो आप गूगल या बिंग पर पेशाब में जलन के घरेलू उपाय (Home Remedies For burning urine in hindi) या पेशाब में जलन की आयुर्वेदिक दवा लिखकर सर्च कर सकते है|