सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण (Causes of Eyes and Head Pain) : आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सिर और आँखों में दर्द होना बहुत ही आम बात है, सिर और आँखों में दर्द होने पर इंसान काफी परेशान हो जाता है और अपनी इस परेशानी का इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास जाता है| डॉक्टर को सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण के बारे में जानकारी होती है इसीलिए वो आपसे कुछ सवाल और जाँच के द्वारा आपकी परेशानी का इलाज कर देते है| अगर आप सिर और आँखों में दर्द की परेशानी से पीड़ित है तो आपको सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण की जानकारी होना बहुत जरुरी है क्योंकि अगर आपको सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण की जानकारी होती है तो इलाज में आसानी हो सकती है|
आँखों और सिर दर्द से पीड़ित इंसान इंटरनेट पर सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण क्या है? सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण कौन कौन से है? सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण इन हिंदी, सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण बताएं, सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण की जानकारी दें इत्यादि लिखकर इंसान समाधान ढूंढ़ता है| अगर आप भी सिर और आँखों में दर्द की समस्या का सामना कर रहे है और आप सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण जानना चाहते है तो यह पेज आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है| आज हम अपने इस पेज में सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है|
सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण इन हिंदी, सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण (Causes of Eyes and Head Pain)
1 – सिर दर्द और आंखों में दर्द के कारण में शामिल है माइग्रेन
आज के समय में माइग्रेन से पीड़ित इंसानो की संख्या काफी ज्यादा हो गई है, माइग्रेन में होने वाला दर्द काफी तीव्र होता है| सिर दर्द और आँखों में दर्द होने का कारण माईग्रेन भी हो सकता है| अगर कोई इंसान माईग्रेन की समस्या से पीड़ित है तो वो माइग्रेन का इलाज घरेलू नुस्खों से भी कर सकता है, माइग्रेन का दर्द रूक-रूक परेशान करता है|
माइग्रेन का दर्द अधिकतर सिर में ही होता है लेकिन कई बार दर्द आँखों और सिर दोनों में हो सकता है| माइग्रेन के अन्य लक्षण जैसे उल्टी आना, आँखों पर अत्याधिक रोशनी महसूस होना, अत्याधिक आवाज सुनाई देना, अचानक से चक्कर आना, जी मिचलाना, धुँधला सा दिखाई देना इत्यादि होते है| अगर आपको या परिवार के किसी भी सदस्य में माइग्रेन के लक्षण दिखाई दें तो लापरवाही बिलकुल ना करें तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें|
2 – तनाव की वजह से आँखों और सिर में दर्द
अगर आप सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण सर्च कर रहे है तो हम आपको बता दें की आंखो मे दर्द और सिर में दर्द की वजह तनाव भी हो सकती है| जब कोई भी इंसान किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव का सामना करता है तो उस तनाव का असर इंसान के शरीर और दिमाग पर पड़ता है| तनाव अगर लम्बे समय तक बना रहता है तो दिमाग पर इसका काफी बुरा असर पड़ता है नसों पर दबाव पड़ने की वजह से सिर में दर्द या आँखों में दर्द की समस्या हो जाती है| इसलिए इंसान को मानसिक तनाव से बचना चाहिए, अगर आप किसी तनाव का सामना कर रहे है तो कोशिश कीजिए उस तनाव से जल्दी से जल्दी बाहर आने की, कभी भी अकेला ना रहें जब कोई इंसान तनाव की स्थिति में अकेला रहता है तो वो ज्यादा सोचता है जिसका असर नकरात्मक असर दिमाग पर पड़ता है|
3 – सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण में शामिल है क्लस्टर सिरदर्द
सिर और आंख में दर्द होने का कारण क्लस्टर सिरदर्द भी होता है। अब शायद आप यह सोच रहे होंगे की आखिर क्लस्टर सिर दर्द होता कया है? दरसल अगर किसी इंसान के सिर में लगातार दर्द की परेशानी रहती है तो इस प्रकार के सिर दर्द को क्लस्टर सिर दर्द कहा जाता है| क्लस्टर सिर दर्द मिनटों से लेकर घंटो तक परेशान कर सकता है| इस प्रकार के सिर दर्द में दर्द काफी ज्यादा पीड़ादाई होता है। अगर कोई इंसान क्लस्टर सिरदर्द से प्रभावित होता है तो ऐसे इंसान को बार बार दौरे भी पड़ सकते हैं। क्लस्टर सिरदर्द के अन्य लक्षण आँखों में सूजन आना, आँख और सिर में दर्द होना, आँखे लाल हो जाना इत्यादि होते है, इस प्रकार के सिर दर्द का इलाज दर्द और परेशानी की गंभीरता के आधार पर होता है।
4 – साइनस की वजह से भी होता है सिर और आँखों में दर्द
आज के समय में काफी सारे इंसान साइनस की समस्या से पीड़ित है, साइनस की परेशानी में इंसान को नाक में दर्द, सिर में दर्द, गाल में दर्द और आंखों के पीछे तेज दर्द की शिकायत हो सकती है, साइनस में होने वाले दर्द से इंसान कई बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है| अगर किसी भी इंसान में साइंस के अन्य लक्षण जैसे नाक बंद होना, जबड़े में दर्द और लेटने पर दर्द ज्यादा होने लगे इत्यादि दिखाई दें तो कभी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श और इलाज करना चाहिए, साइनस की परेशानी का इलाज सही समय पर होना बहुत जरुरी है अगर आप समय पर इलाज नहीं करवाते है तो कई बार आपको घातक परिणाम भी भुगतने पद सकते है| साइनस भी सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण में शामिल होता है|
5 – आँखों पर अधिक दबाव पड़ने की वजह
अगर आपके सिर में दर्द और आँखों में दर्द की परेशानी हो रही है तो इसके पीछे का कारण आँखों से सम्बंधित परेशानी भी हो सकती है। ऐसे इंसान जो बहुत लम्बे समय तक टीवी देखते है, कंप्युटर के आगे बैठे रहते है या मोबाइल का इस्तेमाल लगातार करते है तो ऐसे इंसानो में स्क्रीन को लम्बे समय तक देखने की वजह से आँखों और मस्तिष्क पर इसका हानिकारक प्रभाव पड़ता है, जिसकी वजह से सिर दर्द, आँखों में दर्द, सिर और आँखों दोनों में दर्द की परेशानी हो सकती है| इसीलिए कभी भी ज्यादा देर तक स्क्रीन के सामने नहीं बैठना चाहिए आपको थोड़ी थोड़ी देर का ब्रेक जरूर लेना चाहिए|
6 – ग्लूकोमा (Causes of Eyes and Head Pain)
सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण ग्लूकोमा भी हो सकता है, ग्लूकोमा का नाम कम ही लोग जानते है| ग्लूकोमा को आम भाषा में काला मोतिया और मेडिकल भाषा में इसे एक्यूट एंगल-क्लोज़र ग्लूकोमा (Acute Angle Closure Glaucoma) के नाम से जाना जाता है| काला मोतिया आंखों से जुड़ी एक परेशानी होती है इस बीमारी से पीड़ित इंसान की आँखों की रोशनी भी प्रभावित हो सकती है, काला मोतिया का समय से इलाज ना किया जाए तो आंखो की रोशनी भी जा सकती है| इसलिए काला मोतिया की परेशानी को कभी भी हल्के नहीं लेना चाहिए|
7 – शराब का सेवन (Causes of Eyes and Head Pain in hindi )
सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण शराब का सेवन भी हो सकता है| ऐसे इंसान जो शराब का सेवन अधिक मात्रा मे करते है तो शराब में मौजूद अल्कोहल का नकारात्मक प्रभाव दिमाग पर पड़ने की वजह से आँखों और सिर में दर्द की शिकायत हो सकती है, इसीलिए शराब का सेवन करने से बचना चाहिए|
8 – तेज सुगंध वाला इत्र
परफ्यूम लगाना अधिकतर इंसानो को पसंद होता है, पुरुषो के मुकाबले महिलाओ को परफ्यूम लगाना ज्यादा पसंद होता है| महिलाएं तेज सुगंध वाले परफ्यूम को ज्यादा पसंद करती है लेकिन कुछ मामलो में या कुछ इंसान जब तेज सुगंध वाले परफ्यूम के सम्पर्क में आते है तो परफ्यूम की तेज गंध का असर सीधे दिमाग पर पड़ने की वजह से सिर और आंखो मे दर्द की परेशानी हो सकती है| ऐसे सिर और आँखों में दर्द स्थाई नहीं होता है कुछ समय बाद दर्द अपने आप कम हो जाता है अगर दर्द कम ना हो तो डॉक्टर से परामर्श लें|
9 – सिर दर्द और आँखों में दर्द का कारण है अत्याधिक शोर शराबा
आमतौर पर जब भी हम किसी ऐसी जगह जाते है जहाँ पर बहुत तेज आवाज या बहुत अधिक शोर शराबा होता है तो तेज आवाज या अधिक शोर शराबे की वजह से कान के पर्दे पर जोर पड़ता हैजिसकी वजह से कान में दर्द, सिर में दर्द या आँखों में दर्द की परेशानी हो सकती है| इसीलिए ऐसे जगह पर जाने से बचना चाहिए और अगर जाना जरुरी है तो कान को हाथो से बंद कर लें या कानो में रुई डालकर भी जा सकते है|
10 – तेज प्रकाश की वजह से भी होता है सिर और आँखों में दर्द
सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण में शामिल है तेज प्रकाश| कोई भी इंसान जब तेज प्रकाश में जाता है तो तेज प्रकाश का असर आँखों पर पड़ता है जिसकी वजह से आँखों के सामने चकाचोंध, सिर में दर्द या आँखों में दर्द की समस्या हो सकती है, इसीलिए तेज प्रकाश में जाने से पहले चश्मा का उपयोग करें| कोशिश कीजिए की तेज प्रकाश के सम्पर्क में ज्यादा देर ना आए क्योंकि कई बार तेज प्रकाश की वजह से आँखों की समस्या या नकारात्मक असर भी हो सकती है|
- और अधिक पढ़ें – पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय
- और अधिक पढ़ें – कब्ज का रामबाण इलाज पतंजलि | कब्ज की दवा
- और अधिक पढ़ें – फैटी लीवर के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार
11 – आँखों और सिर दर्द का कारण है थकान
जब कोई इंसान मेहनत का काम करता है तो इंसान को थकान हो जाती है थकान की वजह से हाथ में दर्द, पैरो में दर्द, शरीर में दर्द, सिर में दर्द या आंखो मे दर्द की परेशानी हो सकती है| इस प्रकार के दर्द से छुटकारा आराम से मिल जाता है|
12 – हार्मोन्स में बदलाव की वजह से
जब किसी भी महिला या पुरुष के शरीर में हार्मोन्स में बदलाव होता है तो इंसान को हार्मोन्स बदलाव की वजह से कई सारी परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है| कुछ मामलों में इंसान के सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण में शामिल है हार्मोन्स में बदलाव, हालाँकि यह दर्द स्थाई नहीं होता है|
13 – सिर और आँखों में दर्द का कारण है नींद की कमी
सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण में शामिल है नींद की कमी, ऐसे इंसान जो बहुत कम सोते है या किसी भी कारणवश नींद पूरी नहीं होती है तो ऐसे इंसान के सिर में दर्द या आँखों में दर्द या दोनों में दर्द की परेशानी हो सकती है| अगर आपकी आँखों में या सिर में दर्द की परेशानी नींद ना पूरी होने की वजह से है तो आप भरपूर नींद लेकर इस प्रकार के दर्द से छुटकारा पा सकते है| किसी भी इंसान के लिए नींद पूरी लेना बहुत जरुरी होता है अगर नींद पूरी नहीं होती है तो इंसान को काफी सारी परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है|
14 – संक्रमण के कारण भी होता है सिर और आँखों में दर्द
कुछ मामलों में इंसान के सिर में या आँखों में दर्द होने का कारण संक्रमण भी होता है, संक्रमण की वजह से होने वाले दर्द का इलाज आप दवा से कर सकते है| संक्रमण कम होने पर दर्द में आराम प्राप्त हो जाता है|
15 – सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण है स्क्लेराइटिस
अगर कोई इंसान स्क्लेराइटिस की परेशानी से ग्रसित है तो पीड़ित इंसान के सिर और आंखों के पीछे के हिस्से में तीव्र दर्द की परेशानी हो सकती है। स्क्लेराइटिस की बीमारी की वजह से आंखों के पीछे गंभीर सूजन और दर्द, सिर में दर्द के साथ-साथ आंखें लाल या गुलाबी हो जाती है। इसके अलावा स्क्लेराइटिस की परेशानी में आंखों से आंसू आना, दृष्टि धुंधली होना और प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता इत्यादि परेशानी महसूस हो सकती है। अगर आपको स्क्लेराइटिस बीमारी के कोई भी लक्षण दिखाई दें तो कभी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श और इलाज कराना चाहिए, थोड़ी सी लापरवाही आपकी आँखों के लिए घातक हो सकती है|
16 – ऑप्टिक न्यूराइटिस के कारण भी होता है आँखों और सिर में दर्द
अगर कोई इंसान ऑप्टिक न्यूराइटिस की बीमारी से पीड़ित होता है तो इस बीमारी से ग्रसित इंसान के सिर और आंखों के पीछे काफी तेज दर्द की शिकायत हो सकती है। ऑप्टिक न्यूराइटिस की बीमारी में इंसान की आंखो की दृष्टि तंत्रिका में सूजन आ जाती है, सूजन आने की वजह से आँखों और सिर में दर्द, धुंधली दृष्टि होना, रंग पहचानने में परेशानी होना, देखने में परेशानी होना, फ़्लोटर की परेशानी और उबकाई इत्यादि हो सकती है। इसलिए अगर आपको ऑप्टिक न्यूराइटिस बिमारी का कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें| अगर आप इलाज में देरी करते है तो आप आंखों की गंभीर परेशानी का सामना कर सकते है|
17 – सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण है ग्रेव्स रोग
थायरॉइड ग्रंथियों की असामान्यताओं की वजह से ग्रेव्स रोग होता है, अगर कोई इंसान ग्रेव्स रोग से पीड़ित हो जाता है तो ऐसे इंसान को सिर में दर्द, आँखों में दर्द, सिर और आँखों में दर्द, आँखों का बाहर आना, पलकों का अपनी जगह से पीछे हट जाना या आंखों को घुमाने में परेशानी होना इत्यादि का सामना करना पड़ सकता है| हालाँकि आंखों और सिर में एक साथ दर्द होने की कई सारे कारण हो सकते है हालाँकि एक कारण ग्रेव्स रोग भी हो सकता है|
ऊपर आपने सिर दर्द और आंखो मे दर्द के कारण के बारे मे जाना लेकिन अंत में हम आपको यह सलाह देंगे की अगर आपके सिर और आंखो मे दर्द की परेशानी हो रही है तो लापरवाही बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए, अगर आप लापरवाही करते है तो आपको घातक परिणाम भी भुगतने पड़ सकते है|
सिर के पीछे दर्द के कारण और निवारण, सिर की नसों में दर्द होना, आंखों में चुभन का कारण
हम आशा करते है की आपको हमारे लेख सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण (Causes of Eyes and Head Pain) में दी गई जानकारी पसंद आई होगी| लेकिन अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कम लग रही है तो आप गूगल या बिंग पर सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण लिखकर सर्च कर सकते है|