web analytics
Mon. Jun 5th, 2023
किशमिश से बवासीर का इलाज

किशमिश से बवासीर का इलाज – शायद ही कोई इंसान हो जिसे बवासीर यानी पाइल्स की बीमारी के बारे में पता ना हो, बवासीर की परेशानी बहुत ज्यादा पीड़ादायक बीमारी होती है| बवासीर की परेशानी से पीड़ित इंसान को चलने-फिरने,  उठने-बैठने और सोने-जागने में भी परेशानी होती है| बवासीर की परेशानी से पीड़ित इंसान अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए घरेलू उपाय अपनाना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि घरेलू नुस्खों असर स्थाई होता है और इनके कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होते है| अगर आप किशमिश से बवासीर का इलाज सर्च कर रहे है तो हमारा यह पेज आपके लिए लाभदायक साबित होगा, आज हम आपको अपने इस पेज में किशमिश से बवासीर का इलाज कैसे करते है? और बवासीर में किशमिश के फायदों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे|

यह तो आप जानते ही है की बवासीर होने के मुख्य कारण पुरानी कब्ज की परेशानी या आज के समय ऑफिस में घंटों बैठे रहने की वजह इत्यादि होते है, अगर आपको बवासीर होने के कारण के बारे में जानकारी नहीं है तो आप हमारे दूसरे पेज में बवासीर होने कारण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है| अधिकतर सभी इंसानो ने बवासीर का का नाम तो सुना होता है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है की किशमिश से बवासीर का इलाज हो सकता है|

ऐसे में इंसान इंटरनेट पर किशमिश से बवासीर का इलाज, किशमिश से बवासीर का इलाज हो सकता है? किशमिश से बवासीर का इलाज कैसे करें? किशमिश से बवासीर का इलाज बताओ, किशमिश से पाइल्स का इलाज, किशमिश से पाइल्स का इलाज कैसे करें, kishmish se bawaseer ka ilaj, kishmish se bawaseer ka ilaj kaise karen, kishmish se bawaseer ka ilaj batao, kishmish se piles ka ilaj, kishmish se bawaseer ka ilaj in hindi इत्यादि लिखकर सर्च करते है|

चलिए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की बवासीर दो तरह की होती है पहली है मस्से वाली बवासीर और दूसरी है खूनी बवासीर| अगर आपको मस्से वाली बवासीर हो रही है तो इसमें गुदा क्षेत्र पर मस्से हो जाते है और इन मस्सो में खुजली और जलन की परेशानी होती है और खूनी बवासीर में इंसान को मल त्यागते समय दर्द की परेशानी होने के साथ साथ खून आने की शिकायत भी होती है| चलिए अब हम आपको किशमिश से बवासीर का इलाज कैसे करें? इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है –

किशमिश से बवासीर का इलाज

किशमिश से बवासीर का इलाज कैसे करें

यह तो हम सभी जानते ही है की किशमिश हमारे शरीर के लिए लाभकारी होती है, किशमिश में मौजूद औषधीय गुण और पोषक तत्व कई सारी परेशानियो को दूर करने में सहायक होते है| यह तो सभी जानते है की किशमिश खून बढ़ाने, कमजोरी दूर करने में इत्यादि समस्याओ को दूर करती है लेकिन कया आप जानते है किशमिश से बवासीर का इलाज भी किया जा सकता है|

दरसल किशमिश कब्ज की समस्या को समाप्त करने में असरदायक होती है कुछ इंसान किशमिश से कब्ज का इलाज भी करते है, किसी भी इंसान को अगर कब्ज की समस्या ना हो तो इंसान को बवासीर की परेशानी होने सम्भावना काफी कम होती है| किशमिश से पाइल्स का इलाज करने के लिए सबसे पहले एक गिलास पानी लेकर उसमे 10 से 15 किशमिश के दानो को डालकर रात भर के लिए भीगा रहने दें| अगले दिन सुबह उठ कर किशमिश के दानो को पानी में ही अच्छी तरह से मसल लें| पानी में अच्छी तरह से मसलने के बाद किशमिश मिले पानी को पी लें| नियमित रूप से इस घरेलू उपाय को करने से कुछ दिनों में ही बवासीर की परेशानी से आराम प्राप्त होता है|

बवासीर में किशमिश के फायदे

किशमिश खाने के फायदे काफी सारे होते है, किशमिश में मौजूद पोषक तत्व जैसे आयरन, जिंक, फाइबर, कैल्शियम, विटामिन A, विटामिन B12, विटामिन C, विटामिन K, विटामिन बी कॉन्प्लेक्स, पोटेशियम, क्लोराइड, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस इत्यादि लाभकारी होते है| किशमिश खाने के फायदे तो बहुत सारे है लेकिन आज इस लेख में हम आपको बवासीर की परेशानी में किशमिश खाने के फायदों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है-

  • बवासीर की परेशानी से पीड़ित इंसान को रात में सोने से पहले थोड़े से किशमिश के डेन लेकर उन्हें एक कप पानी में भिगो कर रख दें, फिर सुबह किशमिश को पानी में मसल कर पीने से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है, कब्ज की समस्या दूर होने के साथ साथ जल्द बवासीर की परेशनी में भी आराम मिलता है| किशमिश से पुरानी से पुरानी कब्ज का इलाज भी कर सकते है|
  • बवासीर से पीड़ित इंसान अगर नियमित रूप से सुबह उठकर भीगे हुए किशमिश के दानो का सेवन करने से पेट अच्छी तरह साफ होता है।
  • किशमिश में ऐसे पोषक तत्व जैसे जिंक, कैल्शियम और फाइबर इत्यादि होते है जो बवासीर की परेशानी को कम करने में मददगार होते है, इसीलिए रोजाना उचित मात्रा में किशमिश का सेवन करना चाहिए|
  • यह तो आप जानते ही होंगे की अगर आपका पाचन सही नहीं है या पाचन क्रिया सही से नहीं होती है तो बवासीर की परेशानी बड़ सकती है| ऐसे में किशमिश आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है क्योंकि किशमिश में मौजूद औषधीय गुण और पोषक तत्व पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में लाभकारी साबित होते है|
  • बवासीर की परेशानी से पीड़ित इंसान को थोड़ा सा काम करने के बाद ही थकावट हो जाती है, ऐसे में किशमिश आपके लिए फायदेमंद हो सकती है, किशमिश में मौजूद पोषक तत्व शारीरिक कमजोरी और थकान दूर करने में मदद मिलती है, इसीलिए बवासीर से पीड़ित इंसान को रोजाना किशमिश का सेवन करना चाहिए|
  • खूनी बवासीर से पीड़ित इंसान के शरीर में खून की कमी हो सकती है, शरीर में खून की कमी का इलाज ना किया जाएं तो इंसान काफी सारी परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है| खून बढ़ाने में किशमिश काफी मददगार मानी जाती है इसीलिए बवासीर से ग्रसित इंसान को नियमित रूप से किशमिश का सेवन करना चाहिए इससे खून की कमी पूरी होती है और साथ ही साथ खून भी साफ होता है।
  • अगर कोई इंसान बवासीर की परेशानी से पीड़ित होता है तो पीड़ित इंसान का शरीर पतला और कमजोर हो जाता है ऐसे में किशमिश आपके लिए वरदान साबित हो सकती है| किशमिश में मौजूद औषधीय गुण और पोषक तत्व शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होने के साथ साथ कई सारे रोगों को भी दूर करने में मददगार होते है|

निष्कर्ष – हम आशा करते है की आपको हमारे लेख किशमिश से बवासीर का इलाज या किशमिश से पाइल्स का इलाज में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी लेकिन अगर किसी भी वजह से आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद नहीं आई है या आप और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप गूगल या बिंग पर किशमिश से बवासीर का इलाज या किशमिश से पाइल्स का इलाज लिखकर सर्च कर सकते है|

error: Content is protected by DCMA !!